लखीमपुर खीरी. UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) कानून के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं. सोमवार को लखनऊ में मंडल महामंत्री समेत 11 पदाधिकारियों ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. अब लखीमपुर खीरी में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. UGC बिल को लेकर BJP कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. लिहाजा धौरहरा संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने त्यागपत्र दे दिया है.

माना जा रहा है कि UGC के निर्णय से सामान्य वर्ग के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी. नियमों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है. इस पर कार्यकर्ताओं इस्तीफा देकर पार्टी नेतृत्व से निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने पार्टी और नेतृत्व पर सामान्य वर्ग के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है. साथ ही हिंदुओं को बांटने का भी आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें : अपने ही साथ नहीं दे रहे… UGC कानून के विरोध में भाजपा के 11 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी के मूल सिद्धांतों से भटक रही पार्टी

पूर्व मंडल अध्यक्ष और मंडल उपाध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘UGC बिल लाकर सरकार ने सामान्य वर्ग के नागरिकों के साथ विश्वासघात किया है और हिंदुओं को बांटने का काम भी किया है. जिससे हिंदू समाज में वर्ग संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है. पार्टी हिंदुत्व के एकता का मंत्र भूल चुकी है. इससे भविष्य में सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा में अध्ययन करना मुश्किल हो जाएगा. अत: ऐसी स्थिति में हम सभी सामान्य वर्ग के कार्यकर्ताओं का पार्टी के साथ बने रहना कठिन है. हम कार्यकर्ता बड़े भारी एवं उदास मन से सामूहिक त्यागपत्र दे रहे हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि पार्टी के कर्णधार नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करें.’