Bank Strike Today : बैंक कर्मचारी यूनियनों ने 5 डे वर्किंग की लंबे समय से लंबित मांग को लेकर 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इस हड़ताल की घोषणा 23 जनवरी को की गई थी. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस यानी UFBU ने आज के दिन बैंक स्ट्राइक (Bank unions strike) का ऐलान किया है. इस संगठन में सरकारी बैंकों और कुछ पुराने प्राइवेट बैंकों की यूनियन शामिल हैं. यही कारण है कि कई शहरों और इलाकों में बैंक शाखाएं बंद रह सकती हैं.

बता दें कि अधिकांश सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने हड़ताल की स्थिति में बैंकिंग सेवाओं में व्यवधान की संभावना के बारे में अपने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया है. बैंक पिछले 3 दिनों से लगातार 24 को दूसरा शनिवार था, 25 को रविवार था और 26 को राष्ट्रीय अवकाश के कारण बैंक बंद थे और अब आज 27 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण लोगों को काफी परेशानी हो सकती है.
RBI ने नहीं दी आज छुट्टी
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने 27 जनवरी को देशभर में बैंक हॉलिडे घोषित नहीं किया है. RBI हर महीने पहले से बैंक छुट्टियों की लिस्ट (RBI Holiday List ) जारी करता है. इस लिस्ट में RBI ने आज का दिन की छुट्टी शामिल नहीं किया गया था.
पांच-दिन के कार्य सप्ताह की मांग
सभी शनिवार को अवकाश घोषित करने का निर्णय मार्च 2024 में वेतन संशोधन समझौते के दौरान भारतीय बैंक संघ और यूएफबीयू के बीच हुई थी. यूएफबीयू ने इसी महीने की शुरुआत में कहा था, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार हमारी जायज मांग पर प्रतिक्रिया नहीं दे रही है. काम के घंटे कम नहीं होंगे, क्योंकि हम सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना 40 मिनट अतिरिक्त काम करने के लिए सहमत हैं.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


