दिल्ली के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक ITO और मिंटो रोड पर बारिश के दिनों में होने वाली जलभराव की समस्या अब खत्म होने वाली है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए एक मेगा प्लान तैयार किया है। PWD के अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के लागू होने के बाद अगले मॉनसून में इन इलाकों में पानी जमा होने और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। अधिकारी ने बताया कि योजना में नालियों की सफाई, जल निकासी की क्षमता बढ़ाना और सड़क के ढांचे में सुधार जैसे कदम शामिल हैं।
16 लाख लीटर पानी ‘पी जाएगा‘ ये नया सिस्टम
PWD अधिकारियों के अनुसार, ITO जंक्शन के पास एक विशाल अंडरग्राउंड रिज़रवायर (भूमिगत जलाशय) बनाया जाएगा, जिसकी क्षमता 16 लाख लीटर होगी। यह टैंक भारी बारिश के दौरान सड़कों पर जमा होने वाले पानी को अपने अंदर खींच लेगा, जिससे ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी।
2 करोड़ की लागत, 4 महीने में होगा तैयार
इस प्रोजेक्ट पर लगभग ₹2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। PWD का लक्ष्य है कि अगले 4 महीनों के भीतर यानी मई-जून तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाए, ताकि अगले मॉनसून में यह सिस्टम पूरी तरह से काम करने लगे। इसके लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं और फरवरी की शुरुआत तक निर्माण कंपनी फाइनल हो जाएगी।
कैसे काम करेगा यह सिस्टम?
इस संप वेल को ITO पंप हाउस के साथ मिलकर काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बारिश का पानी आसपास के कैचमेंट एरिया से बहकर इस कुएं में जाएगा। वहां से पानी को ड्रेन नंबर 12A में चैनल किया जाएगा, जो अंततः यमुना नदी में गिरता है। इससे न केवल ITO बल्कि मिंटो रोड जैसे संवेदनशील इलाके भी डूबने से बचाए जा सकेंगे।
ट्रैफिक के बीच काम करना बड़ी चुनौती
PWD ने बताया कि ITO शहर का बेहद व्यस्त इलाका है और वहां जगह की कमी के कारण निर्माण कार्य आसान नहीं होगा। अधिकारियों का कहना है कि काम इस तरह किया जाएगा कि ट्रैफिक बाधित न हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से मंजूरी ली जाएगी और डाइवर्जन प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि गाड़ियां बिना किसी रुकावट के चलती रहें।
पहले भी मिली है सफलता
जानकारी के लिए, PWD ने इससे पहले 2022-23 में रिंग रोड के WHO ऑफिस के पास 2.5 लाख लीटर क्षमता वाला छोटा अंडरग्राउंड टैंक बनाया था, जिससे उस इलाके में काफी सुधार देखा गया था। इसी तर्ज पर अब ITO जंक्शन के लिए यह बड़ा कदम उठाया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


