दरभंगा। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयंतीपुर गांव में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह विवाद सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान शुरू हुआ था, जो शांत होने के बाद एक बार फिर भड़क उठा।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीते दिन सरस्वती पूजा विसर्जन के समय डीजे बजाने को लेकर कहासुनी हुई थी। हिंदू पक्ष का आरोप है कि डीजे पर जय श्रीराम बजाने को लेकर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई, जिसके बाद तनाव की स्थिति बन गई। विवाद बढ़ता देख डीजे को मौके से वापस कर दिया गया, जिससे हालात पर काबू पा लिया गया था।

हालांकि, अगले दिन फिर से विवाद उभर आया। आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष की ओर से पत्थरबाजी की गई, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही बेनीपुर एसडीपीओ बासुकिनाथ झा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विवाद का कारण बाइक से जुड़ा आपसी विवाद सामने आया है। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी की पुष्टि हुई है, लेकिन फिलहाल हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। एहतियातन गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जारी है और मामले की जांच की जा रही है।