शब्बीर अहमद, भोपाल। दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन को लेकर बैठक हुई। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी शामिल हुए। मीटिंग में जिलाध्यक्षों के कामकाज की पूरी रिपोर्ट ली गई है। आलाकमान की तरफ से मध्यप्रदेश नेतृत्व को निर्देश दिया गया है कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी बनाएं। संगठन सृजन के तहत जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद पहली समीक्षा बैठक हुई है।

एमपी कांग्रेस को आक्रामकता के साथ सरकार का घेराव करना होगा। प्रदेश की जनता के मुद्दों को जोर शोर से उठाना होगा। आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य पदाधिकारीयों को दिल्ली बुलाकर यह निर्देश दिए है। पार्टी के काम और संगठन में कसावट लाने के साथ ही जल्द जिला कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर छात्रों के साथ भोजन करने बैठे मंत्री, BJP नेताओं और टीचर को देख हुए आग-बबूला, कमरे से बाहर कर कहा- ये छात्रों को खाना है, हमारा नहीं

कल 28 जनवरी को फिर से बड़ी बैठक होगी। जिसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई नेता शामिल होंगे। वहीं उमंग सिंघार ने बताया कि आलाकमान मध्य प्रदेश को लेकर अलर्ट है। एमपी में कामकाज की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। हम लोग जितनी जल्दी संगठन बना लेंगे, चुनाव के लिए उतनी मजबूती से तैयारी कर पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के लिए सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है।

ये भी पढ़ें: आदिवासी मेले ‘लोकरंग’ में बड़ा घोटाला उजागर! दुकान के लिए 75 लाख की वसूली, आवेदन के नाम पर हर शिल्पकारों से लिए 1000-1000 रुपए

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m