कुंदन कुमार/ पटना। बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार सिंह ने कांग्रेस के पूर्व सांसद शकील अहमद खान के समर्थन में खुलकर बयान दिया है। उन्होंने पार्टी के भीतर शकील अहमद खान के बयान को लेकर हो रहे विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे एक अनुभवी और वरिष्ठ नेता हैं। पार्टी की अंदरूनी परिस्थितियों को लेकर उनकी अपनी समझ और दृष्टिकोण हो सकता है।
मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि किसी वरिष्ठ नेता के खिलाफ फरमान जारी करना या पुतला दहन जैसे कदम लोकतांत्रिक और राजनीतिक मर्यादा के अनुरूप नहीं हैं। उन्होंने इस तरह के विरोध को अनुचित बताते हुए संयम बरतने की अपील की।
यूजीसी प्रावधानों पर सरकार के पुनर्विचार के संकेत
यूजीसी कमेटी के नए प्रावधानों को लेकर देशभर में उठ रहे विरोध पर भी मंत्री संजय कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इन नए नियमों में एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों को शामिल किए जाने को लेकर जो आपत्तियां सामने आ रही हैं, सरकार उन्हें गंभीरता से ले रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी सरकार कई नियम लेकर आई है, जिनमें विरोध के बाद संशोधन किए गए हैं। ऐसे में यदि आवश्यकता पड़ी तो यूजीसी के नए प्रावधानों पर भी पुनर्विचार किया जा सकता है और जरूरी बदलाव किए जाएंगे।
मंत्री के इस बयान से साफ है कि सरकार सामाजिक संतुलन और सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लेने के पक्ष में है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


