गया। गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। थाई एयर एशिया की फ्लाइट एफडी-122 से आए पांच यात्रियों के बैग से करीब 25 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में तीन पुरुष और दो महिला समेत कुल पांच तस्करों को हिरासत में लिया गया है।
फ्लाइट लैंड होते ही अलर्ट हुआ कस्टम विभाग
फ्लाइट के एयरपोर्ट पर उतरते ही कस्टम अधिकारियों की टीम अलर्ट मोड में आ गई। नियमित जांच के दौरान एक्स-रे स्कैनिंग में कुछ बैग संदिग्ध पाए गए। इसके बाद जब बैग की भौतिक जांच की गई, तो अधिकारियों के होश उड़ गए।
खिलौनों के डिब्बों में छिपाया गया था गांजा
जांच में सामने आया कि गांजा को बेहद शातिर तरीके से खिलौनों के डिब्बों में छिपाया गया था। ऊपर से खिलौनों के छोटे-छोटे पार्ट्स रखकर पैकिंग की गई थी, ताकि जांच के दौरान किसी को शक न हो।
सरगना समेत पांच तस्कर हिरासत में
हिरासत में लिए गए पुरुष आरोपियों की पहचान अश्विनी कुमार द्विवेदी, गौरव विधुरी और गुलशन मीना के रूप में हुई है। वहीं दो महिला आरोपी पंजाब की रहने वाली मनप्रीत कौर और दिलप्रीत कौर बताई जा रही हैं। प्रारंभिक जांच में अश्विनी कुमार द्विवेदी को गिरोह का सरगना माना जा रहा है।
नेटवर्क और सप्लाई चेन की जांच जारी
कस्टम और अन्य सुरक्षा एजेंसियां नेटवर्क के अन्य सदस्यों, सप्लाई चेन और भारत में डिलीवरी प्वाइंट को लेकर गहन पूछताछ कर रही हैं। गया एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक अवधेश कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि की है। सभी आरोपियों को मंगलवार को गया कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


