पश्चिम बंगाल में चुनावी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी के फायरब्रांड नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता के सखेरबाजार इलाके में ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को एक रैली का नेतृत्व करते हुए उन्होंने लोगों से टीएमसी (TMC) के कथित ‘आतंक’ और धमकियों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की. शुभेंदु ने साफ शब्दों में कहा कि अब डरने का वक्त नहीं है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नवान्न (सचिवालय) से उनके घर भेजने का समय आ गया है. रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ और ‘ममता बनर्जी को हराओ’ के जोरदार नारे लगाए, जिससे पूरा इलाका गूंज उठा. शाम को विरोध प्रदर्शन के दौरान डायमंड हार्बर रोड को भी ब्लॉक कर दिया गया.
कोलकाता के सखेरबाजार में शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार के खिलाफ रैली की. उन्होंने बंगाल की जनता से टीएमसी के कथित आतंक के विरोध में आवाज उठाने की अपील की और डायमंड हार्बर रोड ब्लॉक किया. शुभेंदु अधिकारी ने लोगों से कहा कि वे टीएमसी की धमकियों का मुंहतोड़ जवाब दें.
शुभेंदु ने अपनी ताकत दिखाते हुए कहा, “देखिए हमने कुछ ही घंटों के नोटिस पर लोगों को कैसे एकजुट किया. बीजेपी पूरी ताकत से आपके साथ खड़ी है.” उनका मकसद आगामी विधानसभा चुनावों में निर्णायक मतदान के लिए लोगों को तैयार करना है.
खबरों के मुताबिक, इस प्रदर्शन की वजह रविवार शाम को हुई एक हिंसक झड़प थी. सखेरबाजार में एक स्थानीय क्लब में तेज आवाज में माइक्रोफोन (लाउडस्पीकर) बजाने को लेकर टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत हो गई थी. आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने दादागिरी दिखाई थी. इसी के विरोध में शुभेंदु अधिकारी ने सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाला. उन्होंने लोगों से कहा कि वे टीएमसी की धमकियों का मुंहतोड़ जवाब दें.
शुभेंदु अधिकारी ने छोटे व्यापारियों, ऑटो रिक्शा चालकों और आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें टीएमसी के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “अगर आप अभी अपनी आवाज नहीं उठाते हैं, तो मौका चूक जाएंगे.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


