अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. सैयदराजा थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. प्रशासन ने डीजे बजाने से रोका तो समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू नाराज हो गए और उनके समर्थकों के साथ पुलिस प्रशासन से तीखी नोक-झोंक हो गई.
बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान तय मानकों से ज्यादा तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिस पर मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे बंद कराने का निर्देश दिया. इसी दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे. विवाद बढ़ने के दौरान पूर्व विधायक द्वारा दिया गया एक आपत्तिजनक बयान भी सामने आया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा कि वह दंगा करा देंगे. इस बयान के जवाब में मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने सख्त लहजे में कहा, “कर के देख लीजिए, समझा दूंगा”.
इसे भी पढ़ें : ‘पंडित पागल हो गया है, इसे रातभर बंधक बनाकर रखो…’ अलंकार अग्निहोत्री का आरोप, कहा- डीएम ने फोन कर बुलाया, उन्हें लखनऊ से कॉल आया, फिर…
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्ती बढ़ा दी है. अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन पूर्व विधायक के बयान और वायरल वीडियो को लेकर इलाके में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


