India-EU Free Trade Deal: भारत-यूरोप के बीच फ्री ट्रेड डील पर मुहर लग गई है। भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच 18 सालों से अटकी फ्री ट्रेड डील आज पूरी हुई। भारत-ईयू ट्रेड डील के बाद 97 फीसदी सामानों पर टैरिफ खत्म होना का रास्ता साफ हो गया है। Fससे हर साल लगभग 4.75 अरब डॉलर की ड्यूटी बच जाएगी। इस फ्री ट्रेड डील को मदर ऑफ ऑल डील्स कहा जा रहा है। इस डील के बाद भारत में यूरोपीय कारें जैसे कि BMW, मर्सिडीज जैसी यूरोपीय प्रीमियम कारों पर लगने वाले टैक्स को 110% से घटाकर 10% कर दिया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में EU कमिशन प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच डील पर मुहर लगी।

भारत-यूरोप के बीच मेगा ट्रेड डील का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये पल ऐतिहासिक अवसर है। आज से दो लोकतांत्रिक शक्तियों का नया अध्याय शुरू हो रहा है। उर्सुला वॉन डेर लेयेन दुनिया के प्रेरणा बनीं हैं। बीते कुछ सालों में भारत और EU के बीच रिश्ते मजबूत हुए हैं। हमारी साझेदारी नई ऊंचाइयों तक पहुंच रही है। भारत और EU के बीच 180 बिलियन यूरो का ट्रेड है। भारत ने इतिहास का सबसे बड़ा FTA साइन किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने सहयोग के नए आयाम स्थापित किए हैं। ये समझौता साझा समृद्धि का नया ब्लूप्रिंट है। भारत और EU की साझेदारी इंटरनेशनल सिस्टम में स्थिरता को मजबूती देगी। इस संदर्भ में यूक्रेन, पश्चिमी एशिया, इंडो-पेसिफिक समेत कई वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। आज के चैलेंज का सामना करने के लिए ग्लोबल इंस्टीट्यूशन का रिफॉर्म जरूरी है.’

 उर्सुला बोलीं- इतिहास रचने वाला कदम

UN काउंसिल प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस डील को ‘इतिहास रचने वाला’ कदम बताया है। यह डील भारत और EU के बीच 2 अरब लोगों के बाजार को जोड़ेगी, जिससे दोनों तरफ व्यापार और निवेश में बड़ी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा, ‘यह समझौता लगभग दो दशकों की बातचीत के बाद मुमकिन हुआ है और वैश्विक व्यापार में नए बदलाव लाएगा।

कारो पर 100 प्रतिशत टैरिफ खत्म

बता दें कि इस डील से यूरोपीय निर्यात पर लगभग 97 प्रतिशत टैरिफ कम या पूरी तरह खत्म हो जाएंगे, जिससे हर साल लगभग 4.75 अरब डॉलर की ड्यूटी बच जाएगी। कारों पर टैरिफ धीरे-धीरे 110 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत तक लाया जाएगा। वाइन पर ड्यूटी 150 प्रतिशत से घटाकर धीरे-धीरे 20 प्रतिशत तक कम की जाएगी। पास्ता और चॉकलेट जैसे प्रोसेस्ड फूड्स पर अभी 50 प्रतिशत टैरिफ है, जो पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

EU उत्पादों पर टैरिफ में बड़ी कटौती

  • भारत-EU डील के तहत यूरोपीय संघ के केमिकल्स पर लगभग सभी उत्पादों के लिए टैरिफ खत्म किए जाएंगे।
  • ऑप्टिकल, मेडिकल और सर्जिकल उपकरणों पर EU के 90% उत्पादों के लिए टैरिफ समाप्त होंगे।
  • EU की बीयर पर टैरिफ घटाकर 50% किया जाएगा।
  • EU की स्पिरिट्स पर टैरिफ घटाकर 40% किया जाएगा।
  • EU की वाइन पर टैरिफ 20–30% तक कम किया जाएगा।

EU की ये चीजें भारत में होंगी सस्ती

टैरिफ में बड़ी राहत

  • EU की 90–96% वस्तुओं पर टैक्स खत्म या कम
  • आयात लागत में भारी कमी

मशीनरी और इंडस्ट्रियल सामान

  • मशीनरी पर पहले 44% तक टैक्स
  • केमिकल्स पर 22% तक
  • दवाइयों/फार्मा पर 11% तक टैक्स
  • अब इन पर बड़ी राहत

शराब, बीयर और वाइन

  • EU वाइन पर टैक्स घटकर 20–30%
  • EU स्पिरिट्स पर टैक्स 40%
  • EU बीयर पर टैक्स 50%

खाने-पीने की चीज़ें

ऑलिव ऑयल

मार्जरीन

  • वेजिटेबल ऑयल
  • -इन पर टैरिफ पूरी तरह खत्म

गाड़ियां (Cars)

  • टैक्स धीरे-धीरे घटकर 10%
  • सालाना 2.5 लाख कारों की इंपोर्ट सीमा (Quota)

मेडिकल और सर्जिकल इक्विपमेंट

  • 90% मेडिकल प्रोडक्ट्स पर टैक्स खत्म
  • इलाज और जांच की मशीनें होंगी सस्ती

एयरक्राफ्ट और स्पेस सेक्टर

EU के लगभग सभी एयरक्राफ्ट और स्पेस प्रोडक्ट्स पर टैक्स खत्म

सर्विस सेक्टर

  • EU की फाइनेंशियल कंपनियों को भारत में आसान एंट्री
  • मैरीटाइम, बैंकिंग, शिपिंग सेवाएं होंगी आसान और सस्ती

कुल फायदा

  • EU का दावा: हर साल 4 अरब यूरो की ड्यूटी बचेगी
  • 2032 तक India–EU ट्रेड दोगुना होने की उम्मीद

अतिरिक्त फायदे

  • अगले 2 साल में EU देगा 50 करोड़ यूरो
  • भारत को ग्रीनहाउस गैस कम करने में मदद
  • ग्रीन टेक्नोलॉजी और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m