बेगूसराय। बिहार सरकार की पहल के तहत बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए लगातार जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बेगूसराय के जिला नियोजन कार्यालय के सहयोग से युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग की देखरेख में 30 जनवरी को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
यह रोजगार मेला पन्हास चौक के पास सरकारी आईटीआई कैंम्पस में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा। मेले में 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और 1000 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सुजुकी मोटर्स, एमआरएफ, मदर्सन, ब्लिंकिट, जेप्टो, एसआईएस, नवभारत सहित कई कंपनियां शामिल होंगी।
मेले में 8वीं पास से लेकर बीटेक तक के योग्य बेरोजगार हिस्सा ले सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को NCS पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। रोजगार मेला निर्माण, बिक्री, रसद, ऑटोमोबाइल, वित्त एवं बीमा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान करेगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि यह जिला स्तरीय रोजगार मेला निःशुल्क है। NCS पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा जिला नियोजनालय कार्यालय और मेले स्थल पर उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों को बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र की छाया प्रति और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा। 18 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी इस मेले में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला नियोजनालय, बेगूसराय पर 06243-464889 पर संपर्क किया जा सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


