CG News : आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में हुई चोरी (Theft at Maa Danteshwari Temple) की घटना से लोगों में भारी आक्रोश है. 100 से अधिक सीसीटीवी के फुटेज, 9 विशेष टीमों के गठन और इनाम की घोषणा के बाद भी आरोपी गिरफ्तर से बाहर है. मामले में चोर की तस्वीर सामने आ चुकी है, और 60 घंटे बीत चुके हैं. न केवल यह घटना बल्कि पिछले कुछ समय में हुई चोरी की अन्य वारदातों में पुलिस कार्रवाईयों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. (आस्था के केंद्र को चोर बना रहे निशाना)

इसे भी पढ़ें : बर्खास्त जवान की बहाली के लिए प्रदर्शन कर रहे नगर सेना के जवान, जिला सेनानी के खिलाफ कार्रवाई की कर रहे हैं मांग…

चोरों का सेफ निशाना मंदिर, महीनों बाद की पुलिस गिरफ्त से बाहर

बीते दिनों शहर के महादेव घाट स्थित शिव मंदिर के बाजू में बरगद के पेड़ से तांबे का सांप, पीतल की कलश चोरी हो गई, इस घटना को लगभग दो सप्ताह बीत चुका है लेकिन अबतक पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं 4 महीने पहले बस्तर जिले के गिरोला स्थित प्रसिद्ध हिंगलाजिन माता मंदिर में 7-8 सितंबर की दरमियानी रात चंद्रग्रहण के दौरान तीसरी बार चोरी हुई थी. चोरों ने मां की प्रतिमा से सोने के हार, नथनी, चांदी का मुकुट और कमर चैन की चोरी कर ली. चोर मंदिर की पिछली दीवार फांदकर और ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे थे. इस घटना को भी अंजाम देने वाले चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. (आस्था के केंद्र को चोर बना रहे निशाना)

23 और 24 जनवरी की दरम्यानी रात, शहर के सबसे संवेदनशील इलाके में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में चोरी हो जाती है. हैरानी की बात यह है कि मंदिर कोतवाली थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर है, लेकिन चोर वारदात को अंजाम देकर बिना किसी परेशानी के फरार हो जाता है. अगर पुलिस गश्त थी, तो चोर कैसे मंदिर में प्रवेश किया और फरार हो गया, इस पर सवाल है. घटना के दौरान सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी पर भी संदेह है. ये पहलु भी केस में अहम है.

60 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर चोर 

अब इस मामले को 60 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. पुलिस के पास चोर की तस्वीर भी है, CCTV फुटेज में उसका चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, फिर भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. यह हालात पुलिस की मुस्तैदी पर बड़ा सवाल खड़ा करते हैं.

9 विशेष टीमें, इनाम भी घोषित… 

पुलिस ने 9 विशेष टीमों का गठन किया है और शहर के 100 से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच की जा चुकी है. आरोपी की सूचना देने वाले को 5000 रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है. लेकिन जनता पूछ रही है जब तस्वीर मौजूद है, तो गिरफ्तारी क्यों नहीं?

पुलिस की गश्त पर सवाल 

पुलिस की 4 से 5 टीमें ओडिशा और सीमावर्ती इलाकों में दबिश देने की बात कर रही हैं. फॉरेंसिक जांच भी जारी है. बावजूद इसके, नतीजा अब तक शून्य है. मां दंतेश्वरी मंदिर में हुई चोरी को लेकर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अगर कोतवाली पुलिस सच में सतर्क होती और रात्रि गश्त प्रभावी होती, तो इस आस्था के केंद्र में चोर घुसने की हिम्मत ही नहीं करता.

अगर आंकड़ों पर नजर डालें, तो तस्वीर और भी चिंताजनक है.

साल 2025 में बस्तर रेंज में अपराध के आंकड़े :-

  • हत्या – 156
  • हत्या के प्रयास – 170
  • डकैती – 19
  • दुष्कर्म – 294
  • अपहरण – 267

चोरी के दिन ड्यूटी से गायब था सुरक्षा गार्ड

इस पूरे मामले पर बस्तर एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोर के ऊपर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया है. 9 टीमें गठित कर अज्ञात चोर की तलाश की जा रही है. छत्तीसगढ़ के अलावा अलग-अलग राज्यों में सभी टीम को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर में चोरी के दिन सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन वह मौजूद नहीं था, जिसकी शिकायत उनके कमांडेंट को लिखित में दे दी गई है.