पटना। बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन पुलिसकर्मियों को हथियार चलाना नहीं आता, वे छुट्टी लेकर घर चले जाएं। दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और हर कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मचारी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाह करें। कानून के तहत सभी को काम करना है और व्यवस्था को मजबूत रखना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यवस्था में सुधार की जरूरत है, लेकिन बयानबाजी से ज्यादा जरूरी है कि सभी अपने कर्तव्यों को सही तरीके से निभाएं।
नीट छात्रा मामले में सख्त कार्रवाई की चेतावनी
नीट छात्रा के साथ हुए रेप मामले में जांच को लेकर मंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियां काम कर रही हैं और सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कानून के दायरे में रहकर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
तेजस्वी यादव की नियुक्ति पर तंज
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इसका कोई खास मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि जब पार्टी में एक ही परिवार के लोग नेतृत्व देंगे, तो औपचारिक ताजपोशी की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा, “राजा का बेटा राजा बनेगा, यह पहले से तय है, ऐसे में पद देने की औपचारिकता केवल दिखावा है।”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


