पंजाब-हरियाणा के बीच सालों से चल रहे सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस किया गया. इस प्रेस कांफ्रेंस में पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री और अधिकारियों की मौजूदगी में बहुत अच्छे माहौल में बातचीत हुई है. ये मुद्दा बहुत लंबे वक्त से लटक रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुओं की वाणी हमें मार्गदर्शन कर रही है, हरियाणा हमारा दुश्मन नहीं है हमारा भाई है.
उन्होंने कहा हम भाई कन्हैया जी के वारिस हैं जिन्होंने दुश्मनों को भी पानी पिलाया था जहां तक पानी का मसला है. आने वाले दिनों में ये पूरी दुनिया का ही मसला बनने वाला है. पानी का रख-रखाव कैसे होगा, पानी कैसे बंटेगा ये मुद्दा बड़ा बनने वाला है. इन्होंने (हरियाणा) अपना पक्ष रखा साथ ही हमने भी अपना पक्ष रखा. अब हमें कागज लाने की भी जरूरत नहीं होती हमें ये मुद्दा याद हो गया है हम किसी फंक्शन में भी हरियाणा सीएम से मिले थे तो हमारी इसी मुद्दे पर बातचीत होती है कि क्या करना है कैसे करना है.
‘इस मुद्दे को निपटा लेंगे’
पंजाब सीएम ने कहा कि अब ये फैसला हुआ है कि आधिकारी मिलते रहेंगे और तारीख का इंतजार नहीं करेंगे और मीटिंग होती रहेगी. माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी हमें कहा है कि इसका हल बातचीत से निकालें और हम भी चाहते हैं कि इसका हल निकले. अधिकारीगण बैठते रहेंगे और बात करेंगे. हाई लेवल बैठक में कई बार अधिकारीगण बोलने से रह जाते हैं अपना पक्ष नहीं रख पाए लेकिन अब अधिकारीगण मिलकर बातचीत करेंगे.
उन्होंने कहा कि अधिकारी हमें आगे बताएंगे कि मीटिंग में क्या हुआ उसके बाद चाहे हम दोनों सीएम फोन पर बात करें या बैठकर बातचीत कर लेंगे. बुजुर्गों का जो तरीका होता है अगर दो घरों में भी बंटवारा होता है तो दोनों पक्षों को बिठाकर बातचीत होती है ये झगड़ा भी बुजुर्गों का बनाया हुआ है, लेकिन अब ये जो हम नई जनरेशन आई है वो इस मुद्दे को निपटा लेंगे.
पंजाब सीएम ने कहा कि हम नहीं चाहते कि ना तो पंजाब का नुकसान हो और ना हरियाणा का नुकसान हो. दोनों ही भाई हैं ये मामला निपट जाए तो बढ़िया है. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे माहौल में बातचीत हुई है. हम दोनों ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की है ताकि ये ना लगे कि ये कुछ बोल कर चले गए मैं कुछ बोल कर चला गया. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से माफी चाहता हूं कि दोनों राज्य साथ है और आपको कोई ऐसी ब्रेकिंग न्यूज नहीं मिलेगी.
सीएम सैनी ने क्या कहा?
हरियाणा सीएम नायब सैनी ने कहा कि बहुत अच्छे माहौल में बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि जब अच्छे माहौल में बातचीत होती है तो सार्थक परिणाम भी आते हैं. सुप्रीम कोर्ट के जो दिशा-निर्देश हैं उनके अनुसार हमने बैठक की है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल की मौजूदगी में भी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि दोनों राज्यों के अधिकारी अब आगे बातचीत करते रहेंगे और मुद्दे का हल निकालने का प्रयास जारी रहेगा.
SYL विवाद क्या है?
SYL यानी सतलुज-यमुना लिंक नहर एक ऐसी परियोजना है, जिसका मकसद पंजाब की सतलुज नदी के पानी को हरियाणा की यमुना नदी से जोड़कर हरियाणा के किसानों तक पानी पहुंचाना था. ये नहर 214 किलोमीटर लंबी होनी थी, जिसमें 122 किलोमीटर हिस्सा पंजाब में और 92 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में बनना था. हरियाणा ने अपने हिस्से की नहर बना ली, लेकिन पंजाब ने अपने हिस्से का निर्माण पूरा नहीं किया. यही विवाद की जड़ है.
पंजाब का कहना है कि उसके पास हरियाणा को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है, क्योंकि उसकी अपनी जरूरतें पूरी नहीं हो रही. दूसरी ओर, हरियाणा का कहना है कि उसे 1966 में पंजाब से अलग होने के बाद पानी का उसका हक़ मिलना चाहिए, जैसा कि समझौतों में तय हुआ था. ये मामला इतना उलझ गया है कि सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार और दोनों राज्यों की सरकारें इसे सुलझाने की कोशिश में लगी हैं, लेकिन कोई स्थायी हल नहीं निकल पाया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


