कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी मार्च के पहले हफ्ते में भारत आ सकते हैं। उससे पहले भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कनाडा जाने की चर्चा है। कनाडा में सत्ता परिवर्तन के बाद जबसे कार्नी ने कमान संभाली है, भारत और कनाडा के बीच आपसी संबंधों में काफी सुधार हुए हैं। दोनों देशों के बीच आर्थिक और अन्य मसलों पर तो चर्चा हो ही रही है, लेकिन भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी कनाडा से संबंध खास मायने रखते हैं। ऐसे में यह दोनों ही यात्राएं काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।
मीडिया के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल फरवरी में कनाडा की यात्रा पर जा सकते हैं। दरअसल, भारत और कनाडा ने कार्नी के सत्ता में आने के बाद से इंटेलिजेंस और सुरक्षा सहयोग पर काफी जोर दिया है और डोभाल की इस यात्रा को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
भारत और कनाडा के बीच आपसी संबंधों में तेजी से प्रगति हो रही है। दोनों देशों के संबंध भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी अहम है। अगले महीने एनएसए अजीत डोभाल के कनाडा जाने की चर्चा है। सोमवार को ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी कनाडाई समकक्ष अनीता आनंद के साथ भी बातचीत की है, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया गया है।
मार्क कार्नी के कार्यकाल से पहले दोनों देशों के बीच संबंधों में इतनी कड़वाहट आ गई थी कि उच्चायोग भी बंद पड़ गए थे,जो 2025 के अगस्त से फिर से काम कर रहे हैं। पिछले साल सितंबर में कनाडा की सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नथाली ड्रोइन दिल्ली आई थीं और उन्होंने एनएसए अजीत डोभाल से सुरक्षा संबंधों को लेकर विस्तृत चर्चा की थी।
विदेश मंत्रालय के अनुसार यह चर्चा मुख्य तौर पर उस द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर लाने पर केंद्रित रही, जो 2023 में कनाडा में अलगाववादी खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की वजह से बिगड़ गई थी।
इससे पहले कनाडा भारत-विरोधी ताकतों का पनाहगार बनने लगा था। वहां खालिस्तानी विचारधारा आक्रामक रूप ले रही थी। यही नहीं, संगठित अपराध के लिए भी कनाडा भारत के लिए सिरदर्दी बन गया था। इन्हीं वजहों से भारत और कनाडा में संबंध निचले स्तर पर आ गए थे। खासकर जब निज्जर हत्याकांड में तत्कालीन कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडु ने भारत पर आशंका जता दी,तो दोनों देशों के कूटनीतिक संबंध बहुत ही ज्यादा तनावपूर्ण हो गए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


