अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक युनियन के बैनर तले मंगलवार को बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारीयों ने एक दिवसीय देशव्यापी हड़‌ताल किया। दरअसल बैंक कर्मी लंबे समय से सप्ताह में सिर्फ पांच दिन हीं कार्य करने की मांग कर रहे हैं। हड़ताल का नेतृत्व भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के क्षेत्रीय सचिव सिकंदर कुमार सिंह एवं कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव ब्रजेश कुमार ने किया।

पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग

विदित हो कि बैंक युनियन एवं आईबीए के बीच पिछले वेतन समझौते में पांच दिवसीय बैंकिंग को मंजूरी दी गई थी, लेकिन भारत सरकार द्वारा अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। इसके अलावा बीते कई महीनों से बैंकिग संगठनों ने पांच दिवसीय बैंकिंग को लेकर सरकार से अनुरोध तथा वार्ता किया, लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

एकदिवसीय हड़ताल के संदर्भ में धरने पर बैठे भारतीय स्टेट बैंक सासाराम क्षेत्रीय कार्यालय के रितेश कुमार रंजन ने कहा कि यह हड़‌ताल हमारे पांच दिवसीय बैंकिग कार्य के अधिकार को लेकर है, जिसे हम लेकर रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो इसके लिए अनिश्चतकालीन हडताल होगा।

बैंकिंग सेवाएं प्रभावित

वहीं एकदिवसीय हड़‌ताल के कारण जिले में बैंकिग सेवाएं पूरी तरह बाधित रही। हालांकि हड़ताल पर बैठे बैंक कर्मीयों ने भी इसको लेकर खेद प्रकट किया। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सासाराम एवं क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय सासाराम के बाहर हुए प्रदर्शन एवं नारेबाजी के दौरान अनिश कुमार, हरदीप सिंह, विमल कुमार, अरुण कुमार, कौशल कुमार, प्रसिद्धना केशरी, अशफाक, पुष्पा कुमारी, आलोक कुमार, अमरजीत, राजेश सहित काफी संख्या में बैंक कर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- ‘अरे इधर आवा ना भाई’, जब भरे मंच पर CM नीतीश ने लगाई सम्राट चौधरी की क्लास, समर्थन की परीक्षा में फेल हुए डिप्टी सीएम!