रणधीर परमार, छतरपुर। छतरपुर जिले की रहने वाली इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ के परिवार में इन दिनों खुशियों का माहौल है। एक तरफ जहां क्रांति ने अपनी ड्रीम कार महिंद्रा थार खरीदकर एक और उपलब्धि हासिल की है, तो वहीं दूसरी ओर उनके पिता मुन्नालाल गौंड़ की करीब 14 साल बाद पुलिस सेवा में वापसी हुई है।

क्रांति गौड़ ने 24 जनवरी 2026 को महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी खरीदी। उन्होंने बताया कि थार उनकी ड्रीम कार थी, जिसे हासिल करने के बाद वह बेहद खुश हैं। क्रांति का कहना है कि आने वाले समय में उनकी अगली ख्वाहिश BMW कार खरीदने की है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बना चुकी क्रांति लगातार आगे बढ़ने के लिए मेहनत कर रही हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा बनती जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः क्रिकेटर क्रांति गौड़ के पिता की पुलिस सेवा में बहाली, विश्व चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य है क्रांति, नो-वर्क, नो- पे के सिद्धांत पर बहाल

पिता के लिए भी खास

इधर, 24 जनवरी 2026 का दिन क्रांति के पिता मुन्नालाल गौड़ के लिए भी खास रहा। उन्होंने इसी दिन पुलिस लाइन छतरपुर में आमद देकर दोबारा नौकरी ज्वॉइन की। 25 जनवरी को वे सागर वर्दी लेने के लिए रवाना हुए। इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी आदित्य पटले ने बताया कि इंटरनेशनल खिलाड़ी क्रांति गौड़ के पिता मुन्नालाल गौड़ ने 24 जनवरी को पुलिस लाइन में आमद दी है। अब वे ऑन रिकॉर्ड उसी तारीख से सेवा में ज्वॉइन माने जाएंगे। आमद के बाद एसपी की ओर से डिस्ट्रीब्यूशन कर उनकी नई तैनाती की जाएगी।

साल 2012 में हुआ था सस्पेंशन

ASP ने बताया कि मुन्नालाल गौड़ का वर्ष 2012 में सस्पेंशन हुआ था, जिसके बाद से वे सेवा से पृथक चल रहे थे। हाल ही में हुए डेवलपमेंट के आधार पर उन्हें बहाल किया गया है। बेटी की खेल उपलब्धियां, नई कार की खुशी और पिता की वर्दी में वापसी, क्रांति गौड़ का परिवार आज संघर्ष से सफलता तक की मिसाल बन गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m