रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. सरेनी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राजा अजय ने UGC पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “हम तो PDA वाले हैं, यूजीसी हमें नहीं मालूम!” यह बयान उच्च शिक्षा में समानता और इक्विटी को बढ़ावा देने वाले UGC नियमों के खिलाफ जारी विवाद के बीच आया है.

बता दें कि PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाजवादी पार्टी की प्रमुख राजनीतिक रणनीति है, जिसके तहत अखिलेश यादव पिछड़े वर्गों को एकजुट कर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘मैं अभागा ‘सवर्ण’ हूं, मेरा रौंया-रौंया उखाड़ लो…,’ कुमार विश्वास ने यूजीसी के नए नियम का किया विरोध, #UGC_RollBack के साथ लिखी ये पोस्ट

विधायक का बयान स्पष्ट संकेत देता है कि PDA समाज के हितों के खिलाफ कोई भी नियम उनके लिए मान्य नहीं होगा. UGC के इन नियमों को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन, इस्तीफे और राजनीतिक बयानबाजी जारी है. कई लोग इसे आरक्षण व्यवस्था पर हमला मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे समान अवसरों का दावा कर रहे हैं.