Border 2: खाड़ी देशों में क्यों बैन कर दी गई बॉर्डर-2

बॉर्डर-2 को गल्फ देशों में रिलीज की मंजूरी नहीं मिली है. इससे पहले भी धुरंधर जैसी फिल्मों को इसी तरह वहां बैन किया जा चुका है.

खाड़ी देशों के अपने सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक नियम होते हैं.

अगर किसी फिल्म की कहानी, संवाद या दृश्य वहां के नियमों या संवेदनशील मुद्दों से टकराते हैं, तो स्थानीय सेंसर बोर्ड उसे दिखाने से रोक सकता है.

बॉर्डर 2 को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म पाकिस्तानी विरोधी है, इसीलिए खाड़ी देशों में बैन है.

इन देशों में फिल्मों की जांच काफी सख्ती से की जाती है, ताकि कोई भी कंटेंट उनके सामाजिक ढांचे या राजनीतिक नजरिए के खिलाफ न जाए.

शहनाज गिल 32 की उम्र में करोड़ों की मालकिन हैं एक्ट्रेस, जानें नेटवर्थ