Bihar News: यूजीसी के नए नियम को लेकर देशभर में हंगामा जारी है। खासकर जनरल कैटेगरी के लोग लगातार इस नए कानून का विरोध कर रहे हैं। इस बीच यूजीसी के इस नए कानून को लेकर हो रहे विरोध पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान सामने आया है। राजद विधायक ने कहा कि, जो भी निर्णय आया है, उसे निश्चित रूप से लागू किया जाना चाहिए।

पटना के मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने आज मंगलवार आरा में बयान देते हुए कहा कि, इसका विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो समाज के विरोधी हैं और नहीं चाहते कि गरीब, दलित और वंचित तबके के बच्चे आगे बढ़ें। राजद विधायक ने सौफ तौर पर कहा कि, सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत करना जरूरी है और यूजीसी का विरोध किसी भी रूप में उचित नहीं है।

वहीं, तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर उठ रहे सवालों पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि, तेजस्वी यादव के कार्यकारी अध्यक्ष बनने में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम भूमिका रही है और वे स्वयं भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। बिना कार्यकारिणी की सहमति के कोई भी फैसला संभव नहीं है। उन्होंने तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा कि, उनके नेतृत्व में आरजेडी आगे बढ़ेगी और आने वाले दिनों में बिहार को एक युवा मुख्यमंत्री मिलेगा।

वहीं, बिहार में बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरते हुए राजद विधायक ने कहा कि, राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहा है। हर वर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। साथ ही उन्होंने यह दावा किया कि, मौजूदा समय में हो रहे अपराध ने तथाकथित ‘जंगलराज’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है, जिस पर कभी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट टिप्पणी किया करते थे। इसके साथ ही उन्होंने न्यायपालिका से प्रदेश की वर्तमान स्थिति का अवलोकन करने और संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा पुलिस अधिकारियों को हथियार चलाना नहीं आता तो इस्तीफा देकर घर बैठो वाले बयान पर राजद विधायक ने कहा कि, पुलिस को धमकाने जैसा माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने एनकाउंटर को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि चुनिंदा समाज और जाति के लोगों के खिलाफ ही एनकाउंटर की कार्रवाई हो रही है, जबकि अन्य को सरकार का संरक्षण मिल रहा है।

बता दें कि राजद विधायक भाई वीरेंद्र आज मंगलवार को शिक्षाविद स्व. राम बल्लभ प्रसाद सिंह की चौथी पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड अंतर्गत धनडीहा गांव में पहुंचे थे, जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया।

ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग के एक आदेश पर बेरोजगार हुए सैकड़ों कर्मचारी, पटना में BJP दफ्तर का किया घेराव, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप