एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘वध’ (Vadh) के सीक्वल यानी ‘वध 2’ (Vadh 2) के मेकर्स ने ट्रेलर शेयर कर दिया है. इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर कर दिया है.

बता दें कि फिल्म ‘वध 2’ (Vadh 2) के ट्रेलर में संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) को एक जेल गार्ड शंभूनाथ के रोल में देखा जा सकता हैं. वह जेल की एक कैदी मंजू सिंह (नीना गुप्ता) के करीब आते हैं. दोनों के बीच एक अलग तरह का रिश्ता बनता है. लेकिन इसी बीच जेल में कैदी गायब हो जाता है. वह कैदी कहां गया? उसके गायब होने से संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के किरदारों का क्या कनेक्शन है, यही पूरी फिल्म की कहानी है.
Read More – Battle Of Galwan के पहले गाने ‘मातृभूमि’ का टीजर आया सामने, 24 जनवरी को रिलीज होगा फुल सॉन्ग…
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ‘वध 2’ (Vadh 2) का निर्देशन जसपाल सिंह संधू कर रहे हैं और इस फिल्म को लिखा भी उन्होंने ही है. वहीं, फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग कर रहे हैं. इसे लव फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया जा रहा है. ये फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More – Karan Johar ने लिया Digital Detox का प्रण, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी …
फिल्म में संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) के अलावा कुमुद मिश्रा, अमित के. सिंह, अक्षय डोगरा, शिल्पा शुक्ला और योगिता बिहानी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


