Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र कल 28 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से की जाएगी। पहले दिन अभिभाषण के बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके पश्चात सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। इसी दिन कार्य सलाहकार समिति की बैठक भी होगी, जिसमें पूरे सत्र के कार्यक्रम और कार्यसूची़णी को अंतिम रूप दिया जाएगा।

दो चरणों में चलेगा सत्र
इस बार विधानसभा का बजट सत्र दो चरणों में आयोजित करने की योजना है। पहला चरण 28 जनवरी से शुरू होकर लगभग 28 फरवरी तक चल सकता है। इस दौरान करीब 20 बैठकों के होने की संभावना है। राज्यपाल के अभिभाषण पर तीन से चार दिन चर्चा होगी, जिसके बाद सरकार अपना जवाब देगी। इसके पश्चात लगभग एक सप्ताह का अवकाश प्रस्तावित है। अवकाश के बाद बजट और विधायी कार्यों पर चर्चा शुरू होगी। राज्य का बजट 11 फरवरी को सदन में पेश किया जाएगा।
डिस्टर्ब्ड एरिया सहित कई अहम विधेयक तैयार
बजट सत्र के दौरान डिस्टर्ब्ड एरिया एक्ट, पंचायतीराज और शहरी निकाय चुनावों से जुड़े महत्वपूर्ण विधेयक सदन में लाए जा सकते हैं। सरकार पंचायतीराज और नगरपालिका कानूनों में संशोधन कर दो बच्चों की बाध्यता हटाने के लिए अलग-अलग विधेयक पेश करने की तैयारी में है। इन बिलों का प्रारूप तैयार किया जा चुका है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक अन्य विधेयक भी सत्र के दौरान पेश किए जाने की संभावना है।
सियासी हलचल तेज, हंगामे के आसार
बजट सत्र को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है, वहीं सत्ता पक्ष सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए फ्लोर मैनेजमेंट में जुटा है। संभावित हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
सदन में टकराव की आशंका
सत्र से पहले ही विपक्षी नेताओं के बयानों और हालिया मुद्दों ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। विधायकों के सवालों से जुड़े निर्देशों, डिस्टर्ब्ड एरिया बिल 2026 और SIR में वोट चोरी के आरोपों को लेकर विवाद गहराया हुआ है। ऐसे में सदन के भीतर तीखी बहस और टकराव की आशंका जताई जा रही है।
सर्वदलीय बैठक में प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक रफीक खान सहित अन्य वरिष्ठ विधायक शामिल होंगे। अध्यक्ष ने उम्मीद जताई है कि सभी दलों के सहयोग से सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण और सार्थक रहेगी।
आज शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक
बजट सत्र से पहले आज शाम मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सत्र के दौरान सरकार की रणनीति, प्रमुख मुद्दों और विपक्ष के संभावित सवालों पर चर्चा होगी।
सरकार और विपक्ष आमने-सामने
सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि बैठक में सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और आगामी कार्ययोजनाओं पर विचार किया जाएगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस सरकार को जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर घेरेगी। दूसरी ओर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बजट सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह सत्र घोषणाओं और कार्यप्रणाली दोनों दृष्टि से अलग होगा और हर दिन जनता के हित में उपयोगी साबित होगा।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: फर्जी डिग्री और डमी कैंडिडेट से बने PTI शिक्षक, SOG की बड़ी कार्रवाई
- Mohan Cabinet Decision: बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणा, पचमढ़ी को अभ्यारण्य से किया अलग, इन फैसलों पर भी लगी मुहर
- मुख्यमंत्री ने समृद्धि यात्रा के दौरान मधुबनी को दी बड़ी सौगात, 391 करोड़ की लागत से 395 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
- भारत-EU में 18 साल बाद ट्रेड डील: पीएम मोदी बोले – “यह समझौता दुनिया में स्थिरता लाएगा”
- एक वर्ग को लगातार ‘ऐतिहासिक अपराधी’ बनाया जा रहा! UGC को लेकर बोले BJP विधायक

