पटना। बिहार में लगातार बढ़ रही बलात्कार और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर कड़ा हमला बोला है। गोपालगंज में डेढ़ साल की मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत पर गहरा आक्रोश जताते हुए उन्होंने इसे पूरे बिहार के लिए आपातकालीन परिस्थिति करार दिया।
एनडीए राज में बेटियां असुरक्षित
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए शासन में बिहार की बच्चियां और महिलाएं पूरी तरह असुरक्षित हैं। सत्ता के संरक्षण में रोजाना हो रही आपराधिक घटनाएं अब असहनीय, पीड़ादायक और डर पैदा करने वाली बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को अंदर तक झकझोर देती हैं।
सरकार को नींद से जागने की जरूरत
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मशीन और मशीनरी के दम पर सत्ता में बैठी मदमस्त एनडीए सरकार को अब जागना होगा। उन्होंने बड़बोले नेताओं और मंत्रियों को नसीहत दी कि वे विपक्ष पर बयानबाज़ी छोड़कर जनहित के मुद्दों पर ध्यान दें।
शिक्षा-स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था बदहाल
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए।
बचाओ बेटियों की जान
अपने बयान के अंत में तेजस्वी यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि तंत्र संभले, अपराधी दानवों का संहार हो और बिहार की बेटियों की जान बचाई जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


