प्रशांत सिंह, जांजगीर। नवागढ़ स्थित ग्राम पीपरा में आज सुबह बीच खार में 21 वर्षीय युवती का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जांच में जुटी नवागढ़ पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : मामा का कारनामा , जिंदा जीजा को मृत बताकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे भांजे-भांजियों को किया पुश्तैनी जायदाद से महरूम…

जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह खार में लोगों ने 21 वर्षीय युवती का अर्धनग्न शव देखा. युवती का शव कीचड़ से सना हुआ था. लोगों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची नवागढ़ पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कार्रवाई को अंजाम देने के बाद पीएम के लिए शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ भेजा. युवती की पहचान पूनम के रूप में हुई है.

पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया सहमति से शारीरिक संबंध बनाना पाया गया है, क्योंकि युवती के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. इसके साथ जांच के दौरान एक संदेही का नाम सामने आया है, जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इसके साथ मामले में शामिल एक अन्य की तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


