कुंदन कुमार/पटना। नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा की रहस्यमय मौत के मामले ने सियासत को गरमा दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सांसद और लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने इस मामले में सीधे तौर पर सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित परिवार चाहता है तो पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जानी चाहिए।
लीपापोती का आरोप, सरकार पर उठाए सवाल
मीसा भारती ने कहा कि अगर इस मामले में किसी भी स्तर पर लीपापोती की गई है, तो यह बेहद गंभीर विषय है। सरकार को चाहिए कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे को लेकर आरजेडी विधानसभा सत्र में भी सवाल उठाएगी और जरूरत पड़ी तो सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करेगी।
धमकी के मुद्दे पर सरकार को घेरा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे शकील अहमद द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान और बाद में सुरक्षा की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए मीसा भारती ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। अगर किसी को धमकी मिल रही है, तो सरकार को सामने आकर बताना चाहिए कि धमकी कौन दे रहा है और उसे तुरंत जेल भेजा जाए।
रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर चुप्पी
जब उनसे रोहिणी आचार्य के ट्वीट को लेकर सवाल किया गया, तो मीसा भारती ने इस पर टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि ट्वीट उन्होंने किया है, इसलिए सवाल भी उन्हीं से पूछा जाना चाहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


