प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले से पिता और बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां नशा करने के लिए लिए पैसा नहीं देने पर कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। भभुआ एसडीपीओ ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी चांद थाना क्षेत्र के सिरहिरा गांव निवासी सीरी बिंद का पुत्र नन्हकू बिंद बताया जाता है, आरोपी का नाम भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों में भी शामिल था।
भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, 29 मई 2025 को सीरी बिंद की लाठी से पीटकर उनके झोपड़ी नुमा मकान में उनकी हत्या कर दी गई थी, इसके संदर्भ में गांव के ही गुलाब पासवान के बयान पर बीएनएस अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त लाठी को बरामद कर जप्त किया और एफएल टीम को जांच के लिए भेज दिया था।
इसके बाद पुलिस को अनुसंधान में पता चला कि मृतक की हत्या उसके छोटे पुत्र नन्हकू बिंद के द्वारा लाठी से पीटकर किया गया है। इसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपि नन्हकू बिंद को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ में पता चला कि वह नशा का काफी सेवन करता था, जो कि नशा करने के लिए वह अपने पिता से अक्सर पैसे की मांग करता था। पैसा नहीं देने पर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था।
घटना वाले दिन भी पैसे मांगने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। इसी दौरान अभियुक्त ने लाठी से अपने पिता सिरी बिंद को बुरी तरह से पीट-पीटकर जान से मार दिया था। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। आरोपी का नाम भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों में शामिल था, पुलिस ने टॉप 10 में शामिल 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी फरार चल रहा एक आरोपी को पुलिस के द्वारा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


