अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रेल यात्रा के दौरान शराब सेवन कर हंगामा करना एक यात्री को भारी पड़ गया। दरअसल रेल यात्रियों की शिकायत पर मंगलवार को सासाराम रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने ट्रेन नंबर 18612 बनारस-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक रेल यात्री को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के भडकुरिया गांव निवासी अशोक सिंह चौहान के रूप में हुई है।
रेल यात्रियों की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अशोक सिंह चौहान पेशे से ठेकेदार हैं। वे उत्तर प्रदेश के चंदौली से शराब का सेवन कर ट्रेन से औरंगाबाद लौट रहे थे, लेकिन सफर के दौरान नशे की हालत में उन्होंने अन्य रेल यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए ट्रेन में हंगामा शुरू कर दिया। वहीं यात्रियों ने जब इसकी शिकायत की, तो जीआरपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सासाराम स्टेशन पर ट्रेन रुकते हीं उन्हें हिरासत में ले लिया।
जीआरपी थाने में घंटों चला ड्रामा
वहीं गिरफ्तारी के बाद भी अशोक सिंह के तेवर कम नहीं हुए। उन्होंने जीआरपी थाने में भी घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया। नशे में धुत ठेकेदार पुलिसकर्मियों के साथ उलझते रहे, जिससे काफी देर तक थाने में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
जीआरपी ने बताया कि यात्री के विरुद्ध मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जीआरपी पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा और शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


