Arijit Singh ने छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग, जानिए आखिर क्या होती है प्लेबैक सिंगिंग

मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया है.

सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि वह अब फिल्मों के लिए गाने नहीं पाएंगे.

ऐसे में चलिए जानते है कि, आखिर प्लेबैक सिंगिंग क्या होती है और इसका फिल्मी दुनिया में क्या महत्व है.

भारतीय सिनेमा में प्लेबैक सिंगिंग की परंपरा दशकों पुरानी है.

इसकी शुरुआत उस दौर में हुई जब फिल्मों में तकनीकी सीमाएं थीं और हर अभिनेता अच्छा गायक नहीं होता था.

ऐसे में प्रशिक्षित गायकों की आवाज का इस्तेमाल किया जाने लगा.

समय के साथ यह परंपरा इतनी मजबूत हो गई कि प्लेबैक सिंगर्स खुद स्टार बन गए.

आज के दौर में अरिजीत सिंह प्लेबैक सिंगिंग का सबसे बड़ा चेहरा माने जाते हैं.

“तुम ही हो”, “चन्ना मेरेया”, “अगर तुम साथ हो”, “शायद” जैसे गानों ने न सिर्फ फिल्मों को हिट बनाया, बल्कि अरिजीत की आवाज को हर दिल तक पहुंचा दिया.

30 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज होंगी ‘धुरंधर’ से ‘सर्वम माया’ तक, मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट