बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने संसद में सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है. आज कांग्रेस की पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने की. बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पी. चिदंबरम, जयराम रमेश, नासिर हुसैन, मानिक टैगोर, मनीष तिवारी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. दोनों सदनों में फ्लोर मैनेजमेंट और विपक्षी समन्वय को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा में सचेतक नासिर हुसैन ने बताया कि पार्टी बजट सत्र के दौरान मनरेगा, एसआईआर, अरावली क्षेत्र से जुड़े पर्यावरणीय मुद्दे, विदेश नीति, बेरोज़गारी, पीने के साफ पानी, महंगाई और देश की अर्थव्यवस्था जैसे अहम सवालों को प्रमुखता से उठाएगी. लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि यूजीसी एक्ट पर बैठक में चर्चा हुई या नहीं इस पर जब सवाल किया गया तो चुप्पी साधे रखी.
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने बैठक में साफ कहा कि मनरेगा, SIR, महंगाई, बेरोजगारी और प्रदूषण जैसे मुद्दों को आक्रामक तरीके से उठाया जाना चाहिए, ताकि आम जनता की चिंताओं को संसद में लाया जा सके.
संसद के भीतर साझा रणनीति को लेकर कल इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक भी बुलाई गई है. यह बैठक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद स्थित कार्यालय में होगी.
बजट सत्र का पहला चरण बुधवार से शुरू होगा. इसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी. जिसमें वे लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जिसमें राष्ट्रपति के अवि भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर चर्चा होगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


