Arijit Singh Life Journey: 400 गाने गा चुके अरिजीत सिंह, विवादों से भरा रहा करियर
Arijit Singh Life Journey: 400 गाने गा चुके अरिजीत सिंह, विवादों से भरा रहा करियर
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अचानक से अपने प्लेबैक सिंगिंग करियर से रिटायरमेंट ले लिया है
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अचानक से अपने प्लेबैक सिंगिंग करियर से रिटायरमेंट ले लिया है
अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 को वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. उनके पिता पंजाबी और मां बंगाली थीं.
अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 को वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. उनके पिता पंजाबी और मां बंगाली थीं.
अरिजीत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में 'फेम गुरुकुल' से की थी. इस शो में वो टॉप कंटेस्टेंट थे.
अरिजीत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में 'फेम गुरुकुल' से की थी. इस शो में वो टॉप कंटेस्टेंट थे.
साल 2011 में अरिजीत सिंह ने बतौर प्लेबैक सिंगर अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया.
साल 2011 में अरिजीत सिंह ने बतौर प्लेबैक सिंगर अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया.
उनको जो पहला गाना मिला वो था 'मर्डर 2' का 'फिर मोहब्बत', ये गाना लगों ने पसंद किया.
उनको जो पहला गाना मिला वो था 'मर्डर 2' का 'फिर मोहब्बत', ये गाना लगों ने पसंद किया.
लेकिन असली पहचान या कहें कि असली पहचान अरिजीत को 'आशिकी 2' से मिली. इस फिल्म में उन्होंने 'तुम ही हो' गाना गाया और ये आवाज लोगों के दिल में बस गई
लेकिन असली पहचान या कहें कि असली पहचान अरिजीत को 'आशिकी 2' से मिली. इस फिल्म में उन्होंने 'तुम ही हो' गाना गाया और ये आवाज लोगों के दिल में बस गई
उन्होंने अबतक लगभग हर भाषा के मिलाकर 400 गाने गाए हैं.
उन्होंने अबतक लगभग हर भाषा के मिलाकर 400 गाने गाए हैं.