बालोद। शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां 26 जनवरी मनाने के बाद 27 को टीचर स्कूल जाना भूल गए। इसका वीडियो भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र गांधी ने शेयर किया है। पूरा मामला डौंडी विकास खण्ड के बनगांव स्कूल का है।

मंडल अध्यक्ष ने वीडियो में बताया कि स्कूल सुबह स्वीपर ने खोला लेकिन स्कूल में 12 बजे तक कोई टीचर नही पहुँचे। यहां के बच्चों को पढ़ाने के लिए एक महिला टीचर रोहणी साहू है, जो आज समय पर स्कूल ही नही पहुँची। जिसके कारण बच्चे इधर ऊधर घूमते रहे।

बता दें कि स्कूल में शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते भी यह स्थिति निर्मित हुई कि इस स्कूल में पढ़ाने के लिए कोई टीचर नही था। इस स्कूल में कलेक्टर के अनुमोदन के बाद एक महिला टीचर सुनीता लहरे है जो डौंडी विकास खण्ड के कोकान गांव में पदस्थ है। कोकान गांव में 19 बच्चों को पढ़ाने के लिए 3 टीचर है, जिसमे से 16 दिसंबर को एक आदेश जारी कर सुनीता लहरे को बनगांव भेजा गया था, लेकिन उसको शिक्षा विभाग का संरक्षण मिला और मेडम आज तक वही डटी हुई है। यदि मेडम को रिलीफ किया जाता तो वह बनगांव स्कूल में ज्वाइनिंग करती तो स्कूल में टीचर की कमी नही होती और आज जो स्थिति निर्मित हुई है वह नही होती।

इस मामले में बीईओ डौंडी प्रवीण चतुर्वेदी ने कहा कि एक टीचर जो वहां पदस्थ है वह आज छुट्टी में थी। उसके जगह दूसरे को भेजा गया था। वह समय मे नही पहुँच पाई ऐसी सूचना मिली है। समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।