MP Morning News: शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव का आज सम्मान होगा। प्रदेश स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता शिक्षक सम्मेलन में मुख्यमंत्री का अभिनंदन होगा। वहीं सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान भी होगा। यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय शिवाजी नगर में आयोजित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का आयोजन
शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों का एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से शिक्षक जुटेंगे। शिक्षक संघ के 55 साल पूरे होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें करीब 4 हजार शिक्षक शामिल होंगे।
दिल्ली में एमपी कांग्रेस की बैठक आज
दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस की आज बड़ी बैठक होगी। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल बैठक लेंगे। एमपी कांग्रेस से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, ओमकार सिंह मरकाम, विक्रांत भूरिया शामिल होंगे। यह मीटिंग दोपहर 3 बजे AICC में होगी। बैठक में मध्यप्रदेश को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व एमपी के नेताओं से रिपोर्ट लेगा। संगठन के कामकाज का फीडबैक लिया जाएगा। इसके साथ ही मनरेगा, SIR और संगठन की मजबूती पर चर्चा भी होगी।
7 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगी सौगात
मध्यप्रदेश के 7 लाख से ज्यादा किसानों को राज्य सरकार सौगात देगी। किसानों के बैंक खातों में 210 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। दरअसल, कल गुरुवार 29 जनवरी को विदिशा जिले में सोयाबीन भावांतर भुगतान समारोह का आयोजन होगा। जहां सीएम मोहन यादव किसानों को भावांतर राशि का भुगतान करेंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश के 7.10 लाख किसानों के बैंक खातों में भावांतर की राशि ट्रांसफर करेंगे। किसानों ने मंडियो में 17 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन बेचा था।
एमपी में 15 जनवरी तक चली सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना में मंडियों में फसल बेच चुके किसानों के बैंक खातों में राशि अंतरित की जाएगी। अब तक तीन समारोह आयोजित कर किसानों को करीब 1300 करोड़ दिए जा चुके हैं। आपको बता दें कि सोयाबीन किसानों को MSP का लाभ दिलाने के लिए यह भावांतर योजना लागू की गई थी। मंडियों के भाव के आधार पर रेट निर्धारित किए गए है। राज्य सरकार एमएसपी से मॉडल रेट के अंतर की राशि किसानों को देती है। मध्य प्रदेश में सोयाबीन का MSP 5328 रुपए तय किया गया है।
वेयर हाउस संचालकों की वर्कशाप
आज मंगलवार को सुबह 10 बजे वेयर हाउस संचालकों की वर्कशाप प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में होगी। वर्कशाप को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और विषय-विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। इस वर्कशाप में वेयर हाउसों की क्षमता का पूर्ण उपयोग और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।
भोपाल में आज यहां बिजली गुल रहेगी
राजधानी भोपाल में आज बुधवार को कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक अल्पना टॉकीज तिराहा, न्यू कबाड़खाना, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शर्मा कॉलोनी, कुम्हारपुरा, मजदूर नगर, रेजीमेंट रोड व आसपास, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया व आसपास, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बीमा कुंज, सागर कुंज, बंजारी ए सेक्टर, क्वालिटी होम्स, कान्हाकुंज कॉलोनी व आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई नहीं होगी।
वहीं सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक भीमनगर, वल्लभ नगर, विद्या नगर, मालवीय नगर, विद्या विहार, एमएलए रेस्ट हाउस, हैप्पी होम्स, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर व आसपास, सुबह 11 से शाम 4 बजे तक गौर मार्केट, मछली मार्केट, राजगालिया कॉलोनी, बावड़ियाकलां, सुमित्रा विहार, विष्णु हाईटेक सिटी, वरुण सोसायटी व आसपास औरर दोपहर 1 से 3 बजे तक दानिश हिल्स व्यू व आसपास बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


