National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (27 जनवरी 2026) की खबरों में भारत-यूरोपीय यूनियन के बीच फ्री ट्रेड डील पर लगी मुहर, लग्जरी कारें, फ्रेंच वाइन-बीयर होंगी सस्ती; India-EU Trade Deal से अमेरिका हुआ बेचैन; UGC के नए नियमों का देशभर में विरोध; हलवा सेरेमनी के साथ बजट सत्र-2026 हुआ शुरू प्रमुख रहा।

1. भारत-यूरोपीय यूनियन के बीच फ्री ट्रेड डील पर लगी मुहर

भारत-यूरोप के बीच फ्री ट्रेड डील पर मुहर लग गई है। भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच 18 सालों से अटकी फ्री ट्रेड डील आज पूरी हुई। भारत-ईयू ट्रेड डील के बाद 97 फीसदी सामानों पर टैरिफ खत्म होना का रास्ता साफ हो गया है। Fससे हर साल लगभग 4.75 अरब डॉलर की ड्यूटी बच जाएगी। इस फ्री ट्रेड डील को मदर ऑफ ऑल डील्स कहा जा रहा है। इस डील के बाद भारत में यूरोपीय कारें जैसे कि BMW, मर्सिडीज जैसी यूरोपीय प्रीमियम कारों पर लगने वाले टैक्स को 110% से घटाकर 10% कर दिया जाएगा।

पढ़े पूरी खबर…..

2. India-EU Trade Deal से अमेरिका हुआ बेचैन

भारत और यूरोपीय संघ के बीच आज ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट डील होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ हाईलेवल शिखर वार्ता करेंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच दोनों के बीच फ्री ट्रेड डील, जिसे मदर ऑफ ऑल डील (Mother of All Deals) कहा जा रहा है, इसपर हस्ताक्षर होंगे। भारत और यूरोपीय संघ के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर अमेरिका की भी प्रतिक्रिया आई है। भारत और ईयू के बीच होने जा रही ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) डील पर अमेरिका की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। अमेरिका ने कहा कि यूरोपीय देश खुद के खिलाफ चल रही जंग को फंड कर रहे हैं।

पढ़े पूरी खबर…..

3. UGC के नए नियमों का देशभर में विरोध

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी (UGC) के नए नियमों को लेकर देश में मचा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। खास तौर पर सवर्ण समाज में इन नियमों को लेकर नाराज़गी खुलकर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ विरोध देश के कई राज्यों तक पहुंच गया है, राजधानी दिल्ली में आज सवर्ण समाज ने सड़कों पर उतरने का एलान किया है। पूरे देश में जारी विरोध के बाद अब सरकार सफाई देने में लगी है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि UGC के नियम सभी के लिए निष्पक्ष होंगे और किसी के साथ भी कोई अनुचित व्यवहार नहीं किया जाएगा।

पढ़े पूरी खबर…..

4. हलवा सेरेमनी के साथ बजट सत्र-2026 हुआ शुरू

केंद्रीय बजट 2026-27 पेश होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इस अहम दिन से पहले आज (27 जनवरी, 2026) वित्त मंत्रालय में पारंपरिक ‘हलवा सेरेमनी’ का आयोजन किया गया। इस रस्म के साथ ही बजट बनाने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित बजट प्रेस में कड़ाही में हलवा बनाकर इस परंपरा को निभाया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। खास बात यह है कि इस बार बजट बनाने वाली टीम को नॉर्थ ब्लॉक के पुराने बेसमेंट में शिफ्ट होना पड़ा है, क्योंकि मंत्रालय के नए ऑफिस ‘कर्तव्य भवन’ में प्रिंटिंग प्रेस की सुविधा नहीं है।

पढ़े पूरी खबर…..

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में होने वाली एनुअल NCC पीएम रैली को संबोधित करेंगे।
  2. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर आज से बीजिंग और शंघाई के दौरे पर है। वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली क्यांग से मुलाकात करेंगे।
  3. सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा बुधवार को मॉस्को जाने की उम्मीद है। वहां वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में विपक्ष का हंगामाः संसद के बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने केंद्र सरकार की विधायी कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला. विपक्षी नेताओं ने सरकार पर बिना सूचना के आखिरी वक्त में बिल पेश करने की ‘सस्पेंस एंड स्टन’ रणनीति अपनाने का आरोप लगाया. सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और विदेशी नीति, मुक्त व्यापार समझौतों, मनरेगा फंडिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की. साथ ही क्षेत्रीय दलों ने भी किसानों की समस्याओं, छापेमारी और जातिगत तनाव जैसे मुद्दे उठाए. (पूरी खबर पढे)

सोना 5 हजार और चांदी 24,802 रुपये महंगीः 27 जनवरी को सोने और चांदी की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 4,717 रुपये बढ़कर 1,59,027 रुपये हो गई है. इससे पहले यह 1,54,310 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 24,802 रुपये बढ़कर 3,42,507 रुपये हो गई है. पहले चांदी 3,17,705 रुपये प्रति किलो थी. इस साल सिर्फ 27 दिनों में चांदी 1.12 लाख रुपये से ज्यादा महंगी हो चुकी है.

(पूरी खबर पढे)

मनाली में महिला का नंगा नाचः हिमाचल प्रदेश का स्वर्ग कहे जाने वाले मनाली के एक वीडियो सोशल मीडिया के साथ ही पूरे प्रदेश में बवाल मचा दिया है। मनाली में महिला का साड़ी खोलकर अंडरगारमेंट में रील बनाने और अर्धनग्न होकर बर्फ पर घूमने का वीडियो वारल हुआ है। वी़डियो को सोशल मीडिया पर मशहूर पर्यटन स्थल मनाली का बताकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। वीडियो में महिला खुलकर अपने जिस्म की नुमाइश करती हुई दिख रही है। वीडियो सामने आने के बाद लोग इसे देव संस्कृति और हिमाचल की गरिमा के खिलाफ बता रहे हैं और तीखी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। (पूरी खबर पढे)

बंगाली एक्ट्रेस और TMC नेता मिमी चक्रवर्ती साथ हुई बदसलूकीः मशहूर बंगाली एक्ट्रेस और पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती को लेकर एक एक बार फिर चर्चा में हैं। मिमी चक्रवर्ती ने उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक्ट्रेस ने इवेंट ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ ईमेल के माध्यम से बोंगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, ऑर्गेनाइजर्स ने एक्ट्रेस के दावों को गलत बताया है और उन्होंने उनसे माफी भी मांगी है। (पूरी खबर पढे)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m