UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. प्रदेश में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना है. अगले दो से तीन दिन तक कोहरा छाने, बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. वहीं मौसम एक बार फिर ठंडा होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार आज से तापमान में फिर गिरावट दर्ज की जा सकती है.
विभाग की मानें तो 28 जनवरी से अधिकतम तापमान में 3–4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 3–5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 जनवरी को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक होने की संभावना है. इसके बाद 29 जनवरी से मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. वहीं 29 जनवरी की सुबह और रात के समय राज्य के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 28 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
विभाग के अनुसार बुधवार को अयोध्या, गोरखपुर, लखनऊ, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बलरामपुर, और कुशीनगर, समेत आसपास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


