Raipur News : रायपुर. शहर के तेलीबांधा चौक के पास नगर निगम 8 मंजिला टेक्नीकल ट्रेड टॉवर सेंटर का निर्माण कराएगा, जो कि को-वर्किंग स्पेस और कारोबार के लिए उपयुक्त होगा. इससे रायपुर में आईटी सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. वहीं नगर निगम को इससे अतिरिक्त आमदनी का जरिया मिलेगा. निगम की योजना शाखा ने इसके लिए ऑनलाइन टेंडर कर एजेंसी तय कर दी है. शासन से दर की स्वीकृति मिल गई है, अब निर्माण कार्य के लिए अनुबंधित एजेंसी को जल्द वर्कआर्डर जारी किया जाएगा.


सर्व सुविधायुक्त टेक्नीकल टॉवर का होगा निर्माण
राजधानी में हैदराबाद, मुंबई जैसी मेट्रो सिटीज की तर्ज पर सर्व सुविधायुक्त टेक्नीकल टॉवर का निर्माण किया जाएगा. 40 करोड़ की लागत से तेलीबांधा में कृष्णकुंज के पास 2 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण होगा. नगर उत्थान योजना में इस कार्य के लिए शासन ने स्वीकृति दी है. आधुनिक और सर्व सुविधायुक्त ट्रेड टॉवर बनने से जहां प्रदेश के युवाओं के लिए को-वर्किंग स्पेस की सुविधा मिलने लगेगी, वहीं मल्टीनेशनल कंपनियां इस कैंपस में कांफ्रेंस कर अपने प्लान को युवाओं के साथ साझा कर सकेंगी. ट्रेड टॉवर में मल्टीलेवल पार्किंग के लिए अलग से स्पेस सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा क्लब हाउस और होटल जैसी सुविधाएं होंगी.
यही जगह रायपुर नगर निगम मल्टीनेशनल कंपनियों को बैठक के लिए उपलब्ध कराएगी. कुल मिलाकर एक ही कैंपस में सारी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना पर काम होगा. पूरा कैंपस सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा.
जल्द होगा वर्कआर्डर
महापौर मीनल चौबे ने बताया कि तेलीबांधा चौक के पास बहुमंजिला ट्रेड टॉवर बनाने एजेंसी तय कर ली गई है. निर्माण के लिए जल्द वर्कआर्डर होगा. नगर निगम का यह टेक्नीकल टॉवर होगा, जहां युवाओं के लिए को-वर्किंग स्पेस की सुविधा मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


