पूर्णिया। जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया से जुड़ा विवाद एक बड़ी आपराधिक घटना में बदल गया। नेवालाल चौक के पास मंगलवार सुबह शहर के जाने-माने बिजनेसमैन सूरज बिहारी उर्फ सूरज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पीछे से की गई ताबड़तोड़ फायरिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने सूरज बिहारी पर पीछे से पांच राउंड फायरिंग की। इसमें से तीन गोलियां उन्हें लगीं—एक चेस्ट में, दूसरी पेट में और तीसरी बाएं हाथ में। गंभीर रूप से घायल सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। जब उनके गार्ड और फुफेरे भाई ने बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी दो राउंड फायर किए।

सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ विवाद

पुलिस जांच में सामने आया है कि विवाद की जड़ इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक फोटो है। मृतक के छोटे भाई उदय यादव के दोस्त, फेमस ब्लॉगर और इन्फ्लुएंसर सूरज शर्मा ने 23 जनवरी को सरस्वती पूजा के दिन एक लड़की के साथ फोटो शेयर की थी। इस फोटो को लेकर लड़की के बॉयफ्रेंड सेहिल नाराज हो गया।

सुलह कराने पहुंचे थे सूरज बिहारी

मंगलवार सुबह कहासुनी के बाद सूरज बिहारी विवाद सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान वांटेड अपराधी ब्रजेश सिंह ने अपने भाई नंदू सिंह और 20-25 गुर्गों के साथ मिलकर फायरिंग कर दी।

वांटेड अपराधी ब्रजेश सिंह फरार

ब्रजेश सिंह पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आठ साल पहले एक हत्या केस में उसका नाम आया था। 15 अगस्त 2025 की फायरिंग घटना के बाद से वह फरार है। वह वांटेड साहिल सौरभ का करीबी बताया जा रहा है।

पुलिस की कार्रवाई

एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।