Sonamarg Avalanche Video: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के फेमस टूरिस्ट प्लेस सोनमर्ग से एवलांच का भयावह वीडियो सामने आया है। मंगलवार रात सोनमर्ग में सफेद तूफान ने जमकर कहर बरपाया। सोनमर्ग में हिमस्खलन से कुछ ही सेकेंड में कई होटल बर्फ में दब गए। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हिमस्खलन से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो डरा देने वाला है। राहत की बात यह रही कि प्रशासन के अनुसार इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि जम्मू-कश्मीर में भीषण बर्फबारी से उड़ानें रद्द और हाईवे बंद हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि हिमस्खलन मंगलवार रात 10.12 बजे मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सोनमर्ग रिजॉर्ट में हुआ। बचाव टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, लगातार हो रही भारी बर्फबारी के कारण पहाड़ों पर जमा बर्फ अस्थिर हो गई थी, जो अचानक खिसककर नीचे आ गई। सोनमर्ग लगभग 2,700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और सर्दियों के मौसम में इसे हिमस्खलन के लिहाज से बेहद संवेदनशील एरिया माना जाता है। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बर्फ का सैलाब तेज़ी से नीचे आया और कुछ ढांचों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि जिन इमारतों को नुकसान पहुंचा, वे या तो खाली थीं या प्रशासन की तरफ से पहले ही एहतियातन खाली करवा ली गई थीं, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
दरअसल, कश्मीर घाटी में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है। खासकर सोनमर्ग और आसपास के पहाड़ी इलाकों में रिकॉर्ड स्तर की बर्फ जमा हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में करीब 6 फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है। इसी वजह से पहाड़ी ढलानों पर दबाव बढ़ गया है, जिससे एवलांच का खतरा लगातार बना हुआ है। इसी को देखते हुए आपदा प्रबंधन एजेंसी ने पहले ही सोनमर्ग समेत कश्मीर के कई पर्वतीय इलाकों के लिए मध्यम स्तर (Medium Danger) का हिमस्खलन अलर्ट जारी किया हुआ है। एजेंसी ने पर्यटकों, स्थानीय लोगों और होटल संचालकों को सतर्क रहने और अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी है। साथ ही, संवेदनशील इलाकों में आवाजाही पर अस्थायी रोक भी लगाई जा सकती है।
श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द
मौसम की मार हवाई यातायात पर भी पड़ी है. श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी 58 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिनमें 29 आगमन और 29 प्रस्थान शामिल हैं। रनवे पर भारी बर्फ जमने और कम दृश्यता के कारण उड़ानों का संचालन असुरक्षित हो गया था. इससे सैकड़ों पर्यटक एयरपोर्ट और होटलों में फंस गए हैं। स्थानीय प्रशासन और होटल संघ पर्यटकों को सहायता पहुंचाने में जुटे हुए हैं।
11 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी
जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JKUTDMA) ने गंदरबल, अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामूला, कुलगाम और कुपवाड़ा सहित कश्मीर के ग्यारह जिलों और जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी और रामबन के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की थी। वहीं इस लगातार बर्फबारी की वजह काजीगुंड और बनिहाल के बीच बर्फ जमा होने के कारण श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया था। बर्फ हटाने का काम जारी रहने के बावजूद हाईवे पर ट्रैफिक को चलने की अनुमति नहीं दी जा रही थी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


