Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (27 जनवरी 2026) की खबरों में दिल्ली बनेगी एनिमेशन और गेमिंग जॉब कैपिटल, CM रेखा गुप्ता ने ₹327 करोड़ की योजनाओं दी मंजूरी, दिल्ली पुलिस ने फाइव स्टार होटल के खिलाफ दर्ज की FIR, IIT Delhi में ‘जाति और नस्ल’ पर कॉन्फ्रेंस विवाद, दिल्ली हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड जज को CBI नोटिस के खिलाफ दी राहत प्रमुख रहा।

1 दिल्ली बनेगी एनिमेशन और गेमिंग जॉब कैपिटल

दिल्ली सरकार एनिमेशन, विज़ुअल इफैक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (AVGC) सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक नई पॉलिसी लाने की तैयारी कर रही है। इस पॉलिसी का उद्देश्य दिल्ली को ‘क्रिएटिव जॉब कैपिटल’ के रूप में स्थापित करना है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकें। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार का पर्यटन विभाग (Tourism Department) इस पॉलिसी का ड्राफ्ट अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। पॉलिसी को जल्द ही पब्लिक डोमेन में रखा जा सकता है, ताकि इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स, एक्सपर्ट्स और आम लोगों से सुझाव लिए जा सकें। सुझावों और फीडबैक के बाद ड्राफ्ट में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे, जिसके बाद इसे मंजूरी के लिए दिल्ली कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा।

पढ़े पूरी खबर…..

2 CM रेखा गुप्ता ने ₹327 करोड़ की योजनाओं दी मंजूरी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने गणतंत्र दिवस(Republic Day) के अवसर पर राजधानी की झुग्गी बस्तियों के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया। इस मौके पर उन्होंने झुग्गी बस्तियों में बुनियादी विकास कार्यों की औपचारिक शुरुआत करवाई और कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य झुग्गियों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए करीब ₹327 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दी गई है।

पढ़े पूरी खबर…..

3 दिल्ली पुलिस ने फाइव स्टार होटल के खिलाफ दर्ज की FIR

दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने राजधानी के बाराखंभा रोड पर स्थित एक लग्जरी फाइव स्टार होटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, होटल में ठहरी एक महिला ने खाना खाने के बाद अपनी तबीयत बिगड़ने का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि महिला की बीमारी के सही कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि महिला की तबीयत बिगड़ने का कारण होटल का खाना था या अन्य कोई वजह।

पढ़े पूरी खबर…..

4 IIT Delhi में ‘जाति और नस्ल’ पर कॉन्फ्रेंस विवाद

देश के प्रतिष्ठित संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली में आयोजित एक अकादमिक कॉन्फ्रेंस अब विवादों के घेरे में आ गई है। इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन 16 से 18 जनवरी के बीच हुआ था और इसका विषय था ‘जाति और नस्ल‘। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कॉन्फ्रेंस के दौरान उठाए गए कुछ मुद्दों और चर्चा के अंदाज़ को लेकर संस्थान प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। IIT दिल्ली की ओर से मामले की तत्काल जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

पढ़े पूरी खबर…..

5 दिल्ली हाईकोर्ट ने रिटायर्ड जज को CBI नोटिस के खिलाफ दी राहत

दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में CBI द्वारा रिटायर्ड छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट जज, जस्टिस आई.एम. कुद्दूसी को जारी की गई नोटिस को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि धारा 91 CrPC का इस्तेमाल आरोपी या गवाह से उसकी निजी जानकारी जबरदस्ती मंगवाने के लिए नहीं किया जा सकता। अदालत ने कहा कि इस धारा का उद्देश्य केवल साक्ष्य जुटाने और जांच में सहयोग सुनिश्चित करने तक सीमित है, और इसे मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स या घरेलू स्टाफ के नाम जैसी निजी जानकारियां जबरदस्ती हासिल करने के लिए नहीं प्रयोग किया जा सकता।

पढ़े पूरी खबर…..

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्लीवालों के लिए PWD ने तैयार किया मेगा प्लान: दिल्ली के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक ITO और मिंटो रोड पर बारिश के दिनों में होने वाली जलभराव की समस्या अब खत्म होने वाली है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए एक मेगा प्लान तैयार किया है। PWD के अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के लागू होने के बाद अगले मॉनसून में इन इलाकों में पानी जमा होने और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। अधिकारी ने बताया कि योजना में नालियों की सफाई, जल निकासी की क्षमता बढ़ाना और सड़क के ढांचे में सुधार जैसे कदम शामिल हैं। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली में UGC मुख्यालय के बाहर छात्रों का भारी प्रदर्शन: हायर एजुकेशन को लेकर देश में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। UGC के नए ‘उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता विनियम, 2026’ के लागू होते ही इसे लेकर राजनीतिक और शैक्षणिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) मुख्यालय के बाहर आज सुबह से ही प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। हाथों में तख्तियां थामे और जोर-जोर से नारे लगाते युवा छात्रों ने नए नियमों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।  (पढ़े पूरी खबर)

यमुना में ई-फ्लो बढ़ाने की तैयारी: केंद्र सरकार यमुना नदी में पानी का पर्यावरणीय प्रवाह (ई-फ्लो) बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत ऊपरी गंगा नहर और हरियाणा की मुनक नहर के जरिए यमुना में पानी के फ्लो को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में यमुना की हालत सुधारने में मदद मिल सकती है। इसके साथ ही, हरियाणा से यमुना में गिरने वाले गंदे नालों पर सख्ती करने की भी योजना बनाई जा रही है। माना जा रहा है कि नदी में प्रदूषण का बड़ा हिस्सा इन्हीं नालों के जरिए आता है, जिसे रोकने के लिए निगरानी और ट्रीटमेंट सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली का ये पुराना अस्पताल बनेगा आवारा कुत्तों का नया ठिकाना: दिल्ली के मोती बाग इलाके में आवारा कुत्तों(stray dogs) के लिए जल्द ही एक बड़ा और आधुनिक डॉग शेल्टर बनाया जाएगा। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने पुराने पशु अस्पताल परिसर में इस शेल्टर के विकास का फैसला किया है। यह केंद्र अस्पताल की इमारत के पिछले हिस्से के नवीनीकरण के जरिए तैयार किया जाएगा। NDMC अधिकारियों के मुताबिक, पहले इसी स्थान पर लगभग 30 आक्रामक कुत्तों की क्षमता वाला एक छोटा केंद्र विकसित किया गया था। लेकिन अब बढ़ती जरूरतों को देखते हुए NDMC ने इसे पूर्ण-स्तरीय डॉग शेल्टर में बदलने की योजना बनाई है, जहां 500 से अधिक आवारा कुत्तों को रखने की सुविधा होगी। (पढ़े पूरी खबर)

आसमान में गरज-चमक के साथ बढ़ी ठंड: दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. मंगलवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. यही नहीं नोएडा में तो आज शाम पांच बजे के करीब ओले भी गिरे, जिससे ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने NCR के कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, अभी तीन दिन मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है. (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली के छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत: राजधानी में छोटे, सूक्ष्म और लघु कारोबारियों को सशक्त बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया है। दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में सरकार और सीजीटीएमएसई (क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्माल एंटरप्राइसेस) के बीच दिल्ली क्रेडिट गारंटी स्कीम के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते के तहत अब दिल्ली के उद्यमियों को बिना किसी गारंटी या गिरवी के 10 करोड़ रुपये तक का बैंक ऋण मिल सकेगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह योजना छोटे कारोबारियों की बड़ी समस्या पूंजी की कमी को दूर करने में मील का पत्थर साबित होगी। अब युवाओं के स्टार्टअप्स और छोटे उद्यमों को पैसों की कमी बाधा नहीं बनेगी। (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m