कुंदन कुमार/पटना/ दरभंगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी महत्वाकांक्षी समृद्ध यात्रा के तहत दरभंगा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी दरभंगा में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा जिले के विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

समृद्ध यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा में कुल 50 विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल लागत करीब 105 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही वे 33 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 40 विकास योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इन योजनाओं से जिले में आधारभूत संरचना, जनसुविधाओं और ग्रामीण विकास को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक भी करेंगे। बैठक में योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन और भविष्य की विकास रणनीति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

जदयू के वरिष्ठ नेता भी रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा भी दरभंगा में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ पार्टी के कई स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।