अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. नकली शादी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहा है. दलालों के इस नेक्सस द्वारा गरीब परिवारों और विवाह के इच्छुक युवकों को जाल में फंसाकर फर्जी शादी रचाई जाती है और शादी के बाद ‘लुटेरी दुल्हन’ के फरार होने का ड्रामा किया जाता है. ताजा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली मंदिर के सामने स्थित वीआईपी गेट का है. जहां शादी के बाद दुल्हन के भागने से पहले ही पूरा मामला उजागर हो गया.
जानकारी के मुताबिक मथुरा निवासी एक युवक की शादी चकिया क्षेत्र में कराई गई थी. शादी के बाद जब दूल्हा दुल्हन को लेकर अपने घर मथुरा लौट रहा था, तभी मुगलसराय के वीआईपी गेट पर दुल्हन ने अचानक घर जाने से इनकार कर दिया. वह तरह-तरह के बहाने बनाने लगी, जिससे दूल्हे और उसके परिजनों को शक हुआ. परिजनों ने जब शादी कराने वाले एजेंट से संपर्क करने की कोशिश की, तब तक वह 20 हजार रुपये नकद और लगभग 80 हजार रुपये के जेवर लेकर फरार हो चुका था. खुद को ठगा हुआ महसूस करने पर पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें : ‘इतने में नहीं होगा…’ ऐसा है UP का जीरो टॉलरेंस! ARTO कार्यालय की बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, देने वाला भी कह रहा- सुबह-सुबह लक्ष्मी आ रही है मैडम इनकार ना करो…
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा-दुल्हन दोनों को मुगलसराय कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू की. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार दलाल की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार चंदौली जिले में इस तरह के लुटेरे गिरोह का नेटवर्क पहले से सक्रिय है. बीते महीने भी पीपी सेंटर के सामने से एक दुल्हन के भागने का मामला सामने आया था. पुलिस का कहना है कि नकली शादियों के जरिए ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


