अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के बुढार क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को मिली कथित खुली छूट का खौफनाक नतीजा एक बार फिर सामने आया है। संगठित रेत माफिया के इशारे पर अवैध रेत का परिवहन कर रहे एक युवक की जान चली गई। बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत मरजाद कुकुरगोड़ी नाला के पास अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक आकाश कोल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
नालों से बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन और परिवहन
दरअसल अवैध रूप से नाले से रेत निकालकर परिवहन किया जा रहा था, इसी दौरान ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया, जिससे आकाश कोल ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिले में रेत का वैध ठेका नहीं होने के कारण छोटी-बड़ी नदियों और नालों से बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। यह पूरा कारोबार संगठित रेत माफिया द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो गरीब और बेरोजगार युवकों को आगे कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं। जान जोखिम में डालने वाले युवक असमय मौत का शिकार हो रहे हैं।
हाल ही में तहसीलदार पर भी जानलेवा हमला
खनिज और पुलिस विभाग की मौजूदगी के बाद बुढार थाना क्षेत्र में रेत का उत्खनन और परिवहन जारी है। सब कुछ प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। इससे पहले भी रेत माफिया द्वारा एक पटवारी और एक एएसआई को कुचलकर मौत के घाट उतारा जा चुका है। हाल ही में तहसीलदार पर भी जानलेवा हमला किया था। इसके बाद भी रेत माफिया के बढ़ते आतंक और सिस्टम की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस संबंध में SDOP विकास पांडेय का कहना था कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता सकेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


