Nalanda Road Accident: बिहार के नालंदा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरा मामला सरमेरा थाना क्षेत्र के मिसिया गांव फोरलेन, यानी सरमेरा-बिहटा मार्ग की है। घटना कल मंगलवार देर शाम की है।

हादसे में मृतक युवकों की पहचान पटना के झनकी गांव निवासी नवीन पुष्पंजय कुमार (20) और मन्नू कुमार (23) के रूप में हुई है। हादसे में मन्नू की मौत जहां घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, पुष्पंजय की मौत इलाज के दौरान बिहार शरीफ जाते समय हुई।

दरअसल घटना के समय चारों युवक सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने अचानक इन सभी चारों युवकों को टक्कर मार दी, जिससे ये सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।

हादसा इतना भयानक था की एक युवक मन्नू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुष्पंजय कुमार की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवक अभी भी मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मामले की छानबीन में जुट गई। उधर दूसरी तरफ हादसे का शिकार हुए युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर, CM नीतीश समेत बिहार के कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि