20 centuries each in Tests and ODIs: बहुत कम ऐसे बल्लेबाज होते हैं, जो वनडे और टेस्ट में कमाल कर दिखाएं. शतकों की बारिश कर दें और रिकॉर्ड की झड़ी लगा दें. क्रिकेट की दुनिया में कल से पहले तक सिर्फ 7 बल्लेबाज ऐसे हुए थे, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 20-20 शतक ठोके थे. अब इस लिस्ट में एक नए खिलाड़ी ने धमाकेदार एंट्री मारी है. ये वही खिलाड़ी है, जो इन दिनों रन मशीन बने हुए हैं और टेस्ट-वनडे में इंग्लैंड टीम का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज है. हर मैच में वो मैदान पर आता है और रनों की बारिश करता है. 27 जनवरी 2025 को श्रीलंका के खिलाफ उसने शतक ठोककर इतिहास रच दिया.

ऐसा करने वाले 8वें बल्लेबाज बने जो रूट
टेस्ट और वनडे दोनों में 20-20 शतक लगाने वाले इस नए खिलाड़ी का नाम है जो रूट. जो इन दिनों श्रीलंका के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं. सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे में उन्होंने शतक ठोककर इतिहास रचा है. वो दुनिया के ऐसे 8वें बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने टेस्ट और ODI दोनों फॉर्मेट में 20-20 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में भारत के 2 दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल हैं.
जो रूट ने ऐसे रचा इतिहास
सबसे पहले ये जानते हैं कि आखिर जो रूट ने कैसे इतिहास रचा है. तो जान लीजिए, वो इंग्लैंड के ऐसे पहले बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने वनडे इतिहास के 55 साल में 20 शतक लगाने का कमाल किया है. उनके नाम टेस्ट में भी 40 शतक दर्ज हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट का 20वां शतक कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पूरा किया. रूट ने अब तक 189 वनडे मैचों में 49.52 की औसत से 7577 रन बनाए हैं, जबकि टेस्ट के 163 मैचों में 13943 रन किए हैं. दोनों फॉर्मेट में उनके नाम अब कुल 61 शतक हो चुके हैं.
लिस्ट में शामिल ये 2 भारतीय दिग्गज
ODI और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 20-20 शतक लगाने वालों की लिस्ट में भारत के 2 दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल हैं. पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है, जिन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं. दूसरा नाम विराट कोहली का है, जिन्होंने टेस्ट में 30 और वनडे में 54 शतक ठोके हैं. इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, डेविड वॉर्नर और जो रूट भी शामिल हैं.
टेस्ट और ODI दोनों फॉर्मेट में 20-20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर- (टेस्ट- 51, वनडे- 49)
- रिकी पोंटिंग- (टेस्ट- 41, वनडे- 30)
- कुमार संगकारा- (टेस्ट- 38, वनडे- 25)
- हाशिम अमला – (टेस्ट- 28, वनडे- 27)
- एबी डिविलियर्स – (टेस्ट- 22, वनडे- 25)
- विराट कोहली – (टेस्ट- 30, वनडे- 54)
- डेविड वार्नर – (टेस्ट- 26, वनडे- 22)
- जो रूट – (टेस्ट- 41, वनडे- 20)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


