जयपुर। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार के विमान हादसे में निधन पर देशभर में शोक की लहर है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अजित पवार के असामयिक निधन से महाराष्ट्र ने एक समर्पित और जनसेवा को समर्पित नेतृत्व खो दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सेवा भाव उन्हें सदैव स्मरणीय बनाए रखेगा. इस कठिन समय में उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

गौरतलब है कि वसुंधरा राजे के बड़े भाई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवराव सिंधिया का भी 30 सितंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के पास एक विमान दुर्घटना में निधन हुआ था, जिससे यह घटना उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी भावुक कर गई.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जताया दुख
केंद्रीय मंत्री और माधवराव सिंधिया के पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह समाचार अत्यंत पीड़ादायक और असहनीय है. इस शोक की घड़ी में उनकी संवेदनाएं सभी शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं और उन्होंने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की.
बारामती में लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार सुबह बारामती हवाई पट्टी पर विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटना में निधन हो गया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों ने इस दुखद घटना की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब पौने नौ बजे विमान उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में अजित पवार के साथ एक निजी सुरक्षा अधिकारी, एक सहायक और चालक दल के दो सदस्य सवार थे. हादसे में सभी की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं. दुर्घटना के कारणों और विमान को हुई क्षति की जांच की जा रही है.
महाराष्ट्र में शोक की लहर
अजित पवार बारामती में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों को लेकर रैलियों सहित कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे. उनके आकस्मिक निधन से पूरे महाराष्ट्र में शोक व्याप्त है और विभिन्न राजनीतिक दलों, नेताओं तथा आम नागरिकों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
22 जुलाई 1959 को जन्मे अजित पवार महाराष्ट्र के प्रमुख और प्रभावशाली राजनेताओं में गिने जाते थे.
इन्हें भी पढ़ें:
- दिल्ली वालों को कूड़े के नए पहाड़ देकर ‘कैंसर कैपिटल’ बना रही सरकार, सौरभ भारद्वाज का CM रेखा पर तीखा हमला
- जयपुर में बड़ा हादसा टला: एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के प्लेन की लैंडिंग हुई फेल, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत कई यात्री थे मौजूद…
- पंजाब के इस गांव में पतंग उड़ाने पर लगी पूरी तरह पाबंदी
- रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक : बेकाबू ट्रक ने मां-बेटी को रौंदा, मौके पर ही मौत
- Ratlam Blast Case: विस्फोट में घायल बंदूक दुकान मालिक की मौत, अस्पताल में देर रात आया हार्ट अटैक


