पटना। सिविल कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था उस समय सवालों के घेरे में आ गई, जब बुधवार सुबह दो बदमाश हथियार के साथ कोर्ट परिसर में घुस आए। गेट पर चल रही नियमित चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक बदमाश को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
कोर्ट परिसर में मची अफरा-तफरी
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल कोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई। अधिवक्ताओं और न्यायालय में मौजूद लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी-1 मौके पर पहुंचे और गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ शुरू की गई।
दूसरे बदमाश की तलाश जारी
पुलिस टीम फरार बदमाश की तलाश में सिविल कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है। सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बम से उड़ाने की धमकी से बढ़ी चिंता
वकील कमलेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी एक ईमेल के जरिए न्यायाधीश की ईमेल आईडी पर भेजी गई है। इस ईमेल को एसएसपी को फॉरवर्ड किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी।
आज नहीं होगी न्यायिक कार्यवाही
सुरक्षा कारणों से कोर्ट परिसर में मौजूद सभी वकील, न्यायाधीश और कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया है। स्थिति को देखते हुए आज सिविल कोर्ट में किसी भी प्रकार की न्यायिक कार्यवाही नहीं होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


