Shadowfax IPO Listing : शैडोफैक्स, जो मीशो, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, स्विगी, बिगबास्केट, ज़ेप्टो, नायका, ब्लिंकिट, जोमैटो, उबर, लिशियस और मैजिकपिन जैसे बड़े क्लाइंट्स को सर्विस देती है, उसके शेयर आज घरेलू बाज़ार में डिस्काउंट पर लिस्ट हुए. इसके IPO को इन्वेस्टर्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, और हर कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन पूरी तरह से भरा नहीं था.

IPO में शेयर ₹124 की कीमत पर जारी किए गए थे. आज, वे BSE पर ₹113.00 और NSE पर ₹112.60 पर लिस्ट हुए, जिसका मतलब है कि IPO इन्वेस्टर्स को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला. इसके बजाय, उनकी पूंजी में लगभग 9% की कमी आई. लिस्टिंग के बाद, शेयरों ने रिकवरी की कोशिश की. वे BSE पर ₹116.35 तक चढ़ गए (शैडोफैक्स शेयर प्राइस), जिसका मतलब है कि IPO इन्वेस्टर्स अब 6.17% के नुकसान में हैं.
शैडोफैक्स IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा?
शैडोफैक्स का ₹1,907 करोड़ का IPO 20-22 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. IPO को इन्वेस्टर्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला और कुल मिलाकर 2.86 गुना सब्सक्राइब हुआ. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिज़र्व हिस्सा 4.00 गुना (एंकर इन्वेस्टर्स को छोड़कर) सब्सक्राइब हुआ, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.88 गुना, रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 2.43 गुना और कर्मचारियों का हिस्सा 2.17 गुना सब्सक्राइब हुआ.
इस IPO के तहत, ₹1,000 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए. इसके अलावा, ₹10 फेस वैल्यू वाले 73,166,854 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के ज़रिए बेचे गए. ऑफर फॉर सेल से मिला पैसा बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को गया.
नए शेयरों से जुटाए गए फंड में से, ₹423.43 करोड़ नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे; ₹138.64 करोड़ नए फर्स्ट-माइल सेंटर्स, लास्ट-माइल सेंटर्स और सॉर्ट सेंटर्स के लिए लीज पेमेंट पर खर्च किए जाएंगे; ₹88.57 करोड़ ब्रांडिंग, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन पर; और बाकी फंड एक्विजिशन और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.
शैडोफैक्स टेक के बारे में
जून 2016 में स्थापित, शैडोफैक्स टेक लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रदान करती है. यह ई-कॉमर्स एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी सर्विस देता है. इसकी सर्विसेज़ में ई-कॉमर्स और D2C डिलीवरी, कुछ ही घंटों में या ऑर्डर करने के उसी दिन हाइपरलोकल और क्विक कॉमर्स डिलीवरी, और शैडोफैक्स के फ्लैश ऐप के जरिए SMS और पर्सनल कूरियर सर्विसेज शामिल हैं.
इसका लॉजिस्टिक्स नेटवर्क, जो पूरे देश में फैला हुआ है, 30 सितंबर, 2025 तक 4,299 टचपॉइंट्स का है. इसके क्लाइंट्स में Meesho, Flipkart, Myntra, Swiggy, BigBasket, Zepto, Nykaa, Blinkit, Zomato, Uber, Licious, Magicpin, और अन्य शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


