अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. यूजीसी बिल (UGC) के विरोध में चंदौली जनपद में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के बैनर तले सवर्ण समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. धरना स्थल पर बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी बिल को “काला कानून” बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की.

धरना प्रदर्शन के बाद आंदोलनरत हुजूम जिलाधिकारी कार्यालय की ओर कूच कर गया, जहां कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ भी नारे लगाए गए. प्रदर्शनकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए यूजीसी बिल को वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा यूजीसी बिल शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक संतुलन के खिलाफ है. यह बिल सवर्ण समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के छात्रों और शिक्षण संस्थानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. जब तक यह काला कानून वापस नहीं लिया जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें : सरकार ने हिंदुओं को बांटने का काम किया है… UGC बिल के विरोध में BJP कार्यकर्ता, शीर्ष नेतृत्व पर लगाया विश्वासघात का आरोप, दिया सामूहिक इस्तीफा

युवा मोर्चा अध्यक्ष अखिलेश सिंह शांडिल्य ने कहा कि सरकार बिना समाज से संवाद किए ऐसे बिल ला रही है, जो युवाओं के हितों पर सीधा हमला है. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का युवा मोर्चा सड़क से लेकर सदन तक इस बिल का विरोध करेगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. प्रशासन ने ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.