बजट 2026: क्या है हलवा सेरेमनी और क्यों अधिकारी हो जाते हैं ‘लॉक’?

केंद्रीय बजट पेश होने से कुछ दिन पहले एक अहम और पारंपरिक रिवाज निभाया जाता है, जिसे हलवा सेरेमनी कहा जाता है.

यह सेरेमनी बजट की अंतिम तैयारी पूरी होने के बाद आयोजित की जाती है और इसका सीधा संबंध बजट दस्तावेज़ों की गोपनीयता से होता है.

हलवा सेरेमनी के दौरान वित्त मंत्रालय में एक बड़ी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है.

सबसे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वयं हलवा चखती हैं और इसके बाद बजट तैयार करने में शामिल सभी वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और तकनीकी स्टाफ को यह हलवा परोसा जाता है.

हलवा सेरेमनी के बाद बजट से जुड़े कई अहम अधिकारी एक तय अवधि के लिए लॉक कर दिए जाते हैं.

इसे ही ‘लॉक-इन पीरियड’ कहा जाता है. इस दौरान अधिकारी न तो किसी से संपर्क कर सकते हैं और न ही बजट से जुड़ी कोई जानकारी बाहर जा सकती है.

Baramati Plane Crash: हादसे से ठीक पहले अजित पवार ने प्लेन से किया था ये आखिरी ट्वीट