सीकर | राजस्थान के सीकर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम और खौफ में बदल गईं, जब एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया. पीड़िता के नाना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

शादी समारोह में बनाया निशाना

जानकारी के मुताबिक, घटना 23 जनवरी की है. मासूम अपने नाना के साथ दूसरे गांव में एक बारात में शामिल होने गई थी. शादी की गहमागहमी के बीच रात के समय आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसे टेंट के पीछे सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

डरी-सहमी बच्ची ने सुनाई आपबीती

शादी से लौटने के बाद बच्ची पूरी तरह खौफ में थी. वह चुपचाप रहने लगी और परिवार के किसी सदस्य से बात नहीं कर रही थी. जब परिजनों ने प्यार से पूछा और कुरेदा, तो उसने रोते हुए बताया कि “एक अंकल उसे टेंट के पीछे ले गए और उसके साथ गलत काम किया.” बच्ची की बात सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

CCTV फुटेज से खुला राज: मजदूर निकला आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए 26 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम स्थल के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले.

  • आरोपी की पहचान: फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है.
  • प्रारंभिक जांच: बताया जा रहा है कि आरोपी एक मजदूर है जो शादी समारोह में काम करने के लिए आया था.
  • पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है.

बच्ची की स्थिति: डॉक्टरी जांच के बाद बच्ची की शारीरिक हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वह इस भयावह घटना के कारण मानसिक रूप से गहरे सदमे में है.

पुलिस की टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं. इस घटना ने एक बार फिर शादियों और सार्वजनिक आयोजनों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इन्हें भी पढ़ें: