Story of India’s Budget : संसद का बजट सत्र आज यानी 28 जनवरी को शुरू होगा. बजट सत्र की शुरुआत लोकसभा में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी. वहीं, इस बार केंद्रीय बजट 1 फरवरी यानी रविवार को पेश किया जाएगा, जो कि देश में ऐसा पहली बार होगा.

वित्त मंत्री नर्मला सीतारमण लगातार 9वीं बार लोकसभा में अपना बजट करेंगी. यह केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा. बता दें कि बजट सत्र 2 अप्रैल 2026 तक चलेगा.

देश का सबसे छोटा बजट भाषण किसने दिया?

ध्यान रहे की आजादी के बाद भारत का पहला यूनियन बजट 26 नवंबर, 1947 को पेश हुआ था. इस बजट को देश के पहले वित्त मंत्री रहे आर.के. शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था. बता दें कि देश के आम बजट से जुड़े कई रोचक फैक्ट हैं, और इनमें शामिल है देश का सबसे छोटा बजट भाषण. जी हां, क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे छोटा बजट भाषण कब और किसने दिया था? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं…

1977 में मोरारजी देसाई की कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे हीरूभाई मुल्जीभाई पटेल ने भारतीय इतिहास में सबसे छोटा बजट भाषण दिया था. उनका भाषण सिर्फ 800 शब्दों का था. कहा जाता है कि पटेल ने अपना भाषण छोटा रखा क्योंकि पिछली सरकार ने बजट का अनुमान पहले ही तैयार कर लिया था, और उनके पास 31 मार्च 1977 तक संवैधानिक जरूरतें पूरी करने के लिए वोट ऑन अकाउंट के साथ बहुत कम समय बचा था.

देश का सबसे लंबा बजट भाषण किसने दिया?

वहीं, अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण मौजूदा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया है. 2020 का केंद्रीय बजट पेश करने के बाद, सीतरमण ने भारत के इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण दिया था. उनका बजट भाषण 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1:40 बजे तक चला. मतलब उन्होंने कुल मिलाकर 2 घंटे और 42 मिनट तक का लंबा भाषण दिया था. उन्होंने यह भाषण 1 फरवरी, 2020 को बजट पेश करने के दौरान दिया था. बता दें कि पद संभालने के बाद यह सीतारमण का दूसरा बजट भाषण था.

बता दें कि भाषण इतना लंबा था कि, जब अंतिम के दो पेज बचे थे तब सीतारमण की तबीयत खराब हो गई और बाकी भाषण लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिया. इस भाषण के साथ, निर्मला सीतारमण ने भारत में सबसे लंबा बजट भाषण देने का अपना 2019 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उनका 2025 का भाषण 1 घंटे और 14 मिनट तक चला था.